वीज़ा पाने के उपाय

Date : 2023-04-27

वीज़ा पाने के उपाय



आज के आधुनिक समय में ज्यादातर युवा विदेश जाना चाहते है। विदेश में कार्य करने के ज्यादा अवसर है और विदेश में अच्छी इनकम भी प्राप्त होती है। विदेश में प्रत्येक व्यक्ति की योग्यता के अनुसार कार्य भी मिल जाता है चाहे व्यक्ति अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा। व्यक्ति को विदेश में अपनी योग्यता के अनुसार कार्य मिल जाता है और कार्य के बदले अच्छी इनकम भी प्राप्त होती है। कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी विदेश में काम करके अच्छी इनकम प्राप्त करता है इसलिए ज्यादातर युवा खासतोर पर पढ़े लिखे युवा विदेश जाना चाहते है और इसके लिए वो प्रयास भी करते है लेकिन कई बार उनके विदेश जाने के प्रयास असफल हो जाते है किसी न किसी कारण से उनका वीज़ा लग नहीं पाता है इस ब्लॉग में हम वीज़ा पाने के सरल ज्योतिषी उपायों की चर्चा करेंगे जिन्हे करके आप वीज़ा प्राप्त कर पाएंगे। वीज़ा प्राप्त होने में आ रही रूकावट दूर हो जाएगी और आपको वीज़ा जल्दी मिल जाएगा।


वीज़ा पाने के उपाय ( विदेश जाने के उपाय )

● कुंडली में बारवा स्थान विदेश का होता है इसलिए विदेश जाने के लिए और वीज़ा प्राप्त करने के लिए अपनी कुंडली के बारवे स्थान के मालिक ग्रह का रत्न धारण करे या उस ग्रह से सम्बंधित मंत्र का जाप करना चाहिए। ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर अपनी कुंडली के बारवे स्थान के मालिक ग्रह के उपाय करेंगे तो वीज़ा आपको जल्दी प्राप्त हो जाएगा और आप विदेश जा पाएंगे और विदेश में सफलता भी प्राप्त होगी।

● कुंडली में नोवा स्थान लम्बी दुरी की यात्रा का होता है इसलिए विदेश की यात्रा के लिए नोवा स्थान भी देखा जाता है इसलिए विदेश की यात्रा करने के लिए और वीज़ा के लिए नोवे स्थान के मालिक ग्रह का भी उपाय करना चाहिए। आप अपनी कुंडली के नोवे स्थान के मालिक ग्रह का रत्न धारण करे और अपने नोवे स्थान के मालिक ग्रह के मंत्र का जाप करे। इससे आपकी विदेश जाने में आ रही रूकावट दूर हो जाएगी और आप विदेश जा पाएंगे।

● कुंडली में तीसरा स्थान डाक्यूमेंट्स का होता है इसलिए विदेश जाने में कई बार डाक्यूमेंट्स से जुडी समस्या भी आ जाती है डाक्यूमेंट्स में कोई न कोई कमी बताकर वीज़ा रेजेक्ट्स हो जाता है इसलिए डाक्यूमेंट्स से जुडी समस्या को भी दूर करना चाहिए। इसके लिए अपनी कुंडली के तीसरे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करने चाहिए। इससे विदेश जाने में कोई डोक्युमेन्ट्स से सम्बंधित रूकावट नहीं आएगी।

● हनुमान जी को हवाई यात्रा और विदेश का कारक माना जाता है इसलिए विदेश जाने या वीज़ा प्राप्त होने में आ रही रूकावट को दूर करने के लिए 11 मंगलवार हनुमान जी पर चोला चढ़ाए। इससे वीज़ा प्राप्त होने में आ रही रूकावट दूर हो जाएगी और आपको वीज़ा मिल जाएगा और आप विदेश जा पाएंगे।

● विदेश जाने के लिए और वीज़ा प्राप्त करने के लिए राहु के मंत्र का भी जाप करे क्योकि राहु भी विदेश के कारक होते है राहु का मंत्र है ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:। इस मंत्र का शाम के समय सूरज ढलने के बाद 108 बार जाप करे।

● वीज़ा प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यो में भी रूकावट आती है इसलिए कुंडली में सूर्य का मजबूत होना भी विदेश जाने के लिए आवश्यक होता है इसलिए विदेश जाने के लिए और वीज़ा प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।

● केतु ग्रह भी यात्रा के कारक होते है इसलिए विदेश जाने के लिए और वीज़ा प्राप्त करने के लिए केतु ग्रह को भी प्रसन्न करे इसके लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए। इससे केतु से जुडी बाधा दूर होती है और केतु ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते ह।

● अपने घर की उत्तर पश्चिम दिशा की दीवार पर हवाई जहाज आदि की पेंटिंग को अवश्य लगाए इससे विदेश जाने के योग प्रबल होंगे और आप विदेश यात्रा कर पाएंगे। विदेश जा पाएंगे।

● विदेश जाने के लिए और वीज़ा प्राप्त करने के लिए 108 दिनों तक बजरंगबाण का पाठ करे। इससे वीज़ा प्राप्त होगा और आप विदेश जा पाएंगे। विदेश जाने में कोई रूकावट नहीं आएगी। विदेश में सफलता भी प्राप्त होगी।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.