विवाह होने के संकेत

Date : 2023-05-16

विवाह होने के संकेत



आज के आधुनिक युग में विवाह में देरी के कई कारण बने हुए है जैसे नौकरी, आर्थिक परिस्थिति या बड़ी उम्र तक पढ़ना इन सभी कारणों से विवाह में आज कल के युवक देरी करते है लेकिन कई बार कुंडली में मौजूद ग्रहो के कारण भी शादी में देरी होती है। शादी में देरी के कारण बच्चो के माता पिता भी परेशान होते है लेकिन स्‍वप्‍न शास्‍त्र में कुछ ऐसे शुभ सपनों के बारे में बताया गया है जिनका आना शीघ्र विवाह होने का संकेत होता है। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे की ऐसे कौन से सपने होते है जिनके आने से जल्दी शादी होने के संकेत मिलते है।


विवाह होने के संकेत

● अगर आपको सपने में पंख फैलाए हुए मोर दिखाई देता है तो ये सपना बहुत शुभ है इस सपने के अनुसार शीघ्र ही आपके विवाह के योग बन रहे है और जल्दी ही आपकी शादी हो जाएगी।

● यदि व्यक्ति सपने में खुद को शहद खाते हुए देखता है तो ये सपना भी बहुत शुभ है। इस सपने के अनुसार शीघ्र ही आपके विवाह के योग बन रहे है और जल्दी ही आपकी शादी हो जाएगी।

● यदि आप सपने में खुद को नाचते हुए देखते है तो ये सपना भी शादी का सुख प्राप्त करने का संकेत करता है इस सपने के अनुसार जल्दी ही आपका विवाह होने वाला है और आपको गृहस्त सुख प्राप्त होने वाला है।

● अगर आपको सपने में इंद्रधनुष दिखाई देता है तो इस सपने के अनुसार शीघ्र ही आपके सिर पर शादी का सहरा बंधने वाला है अर्थात आपकी शादी जल्दी ही हो जाएगी। ये सपना शीघ्र विवाह का संकेत है।

● सपने में मंदिर के पुजारी को देखन भी जल्दी विवाह होने का संकेत प्रदान करता है अतः इस सपने के अनुसार जल्दी ही आपका विवाह होने का योग बन रहा है।

● सपने में यदि आप किसी मेले में खुद को घूमते हुए देखते है तो ये सभी शुभ सपना है और इस सपने के अनुसार जल्दी ही आपकी शादी होने वाली है।


विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय

● प्रत्येक वीरवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे। इससे शादी की रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

● प्रतिदिन सुबह माता पार्वती और शंकर भगवान की पूजा करने से बीच विवाह सम्बंधित रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

● प्रतिदिन सुबह लड़को को शुक्र के मंत्र का जाप करना चाहिए ॐ शुं शुकाय नमः। इससे विवाह सम्बंधित रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

● प्रतिदिन सुबह लड़कियों को बृहस्पति के मंत्र का जाप करना चाहिए ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। इससे विवाह सम्बंधित रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

● शीघ्र विवाह के लिए लड़को को छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे विवाह सम्बंधित रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

● शीघ्र विवाह के लिए लड़कियों को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे विवाह सम्बंधित रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.