विराट कोहली के करियर का कुंडली विश्लेषण

Date : 2023-03-31

विराट कोहली के करियर का कुंडली विश्लेषण

 



विराट कोहली भारतीय क्रिकेटर है जिनका जन्म दिल्ली में हुआ है। इस ब्लॉग में विराट कोहली की बर्थ डिटेल्स के अनुसार उनके करियर से जुड़े ग्रहो का ज्योतिषीय विश्लेषण करेंगे।

 

नाम:
विराट कोहली


जन्म तिथि :
Nov 05, 1988


जन्म समय :
10:28:00


जन्म स्थान :
दिल्ली

 

विराट कोहली की कुंडली का विश्लेषण


विराट कोहली की कुंडली धनु लग्न की बन रही है। कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है और मंगल स्पोर्ट्स के कारक होते है विराट कुंडली की कुंडली में दसवे स्थान के मालिक बुध पर स्पोर्ट्स के कारक मंगल की दृष्टि है इस स्थिति में स्पोर्ट की फील्ड में करियर बनने के योग बनते है। इसी योग के कारक विराट कोहली क्रिकेटर बन पाए है। विराट कोहली की कुंडली में करियर के मालिक बुध है जो भाग्य के मालिक सूर्य के साथ लाभ स्थान में बुध आदित्य योग बना कर बैठे हुए है इस राजयोग के कारण विराट कोहली एक प्रसिद्द और बड़े क्रिकेटर बन पाए है। इसी योग के कारण विराट कोहली ने क्रिकेट के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है।


कुंडली में चौथा स्थान प्रॉपर्टी का होता है विराट कोहली की कुंडली में चौथे स्थान में योग कारक और प्रॉपर्टी के कारक मंगल बैठे हुए है इस स्थिति में प्रॉपर्टी के योग बनते है लाभेश शुक्र की दृष्टि भी चौथे स्थान पर है इसके कारण कई प्रॉपर्टी बनने के योग बनते है। विराट कोहली की कुंडली में मंगल विदेश स्थान के मालिक भी है और चौथे स्थान में बैठे हुए है इस स्थिति में विदेश में भी विराट कोहली के प्रॉपर्टी बनने के योग बनते है। ये था विराट कोहली की कुंडली का सामान्य विश्लेषण।

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.