Date : 2023-04-15
तुला लग्न में रोजगार
कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है। तुला लग्न की कुंडली में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा होते है इसलिए तुला लग्न में करियर के मालिक चन्द्रमा होते है इसलिए तुला लग्न वालो को चन्द्रमा ग्रह से जुड़े रोजगार में जाना चाहिए अर्थात चन्द्रमा ग्रह से जुड़े बिज़नेस या नौकरी में जाना चाहिए। चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित नौकरी और व्यापार की चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे और साथ ही तुला लग्न वालो के करियर में सफलता के उपाय भी इस ब्लॉग में जानेंगे।
तुला लग्न में रोजगार* तुला लग्न में करियर के मालिक चन्द्रमा होते है। इसलिए तुला लग्न वालो को चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित नौकरी करनी चाहिए। इससे उनको जल्दी सफलता प्राप्त होगी। चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित रोजगार है - शिपिंग, नौसेना और जल आपूर्ति विभाग, टेक्निकल काम, कपडे से जुडी कंपनी में कार्य, डेरी प्रोडक्ट की कंपनी में कार्य, लेडीज कपड़े, लेडीज आइटम की कंपनी में कार्य कर सकते है, आयुर्वेदिक दवाइयों की कंपनी में कार्य, चावल की मिल में कार्य, कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी या कंपनी में नौकरी कर सकते है इसके अलावा प्रकाशन के क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते है इसके अलावा कृषि से सम्बंधित क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते है।
* तुला लग्न वाले अगर बिज़नेस करे तो उनको चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित बिज़नेस करने चाहिए क्योकि चन्द्रमा तुला लग्न वालो करियर के मालिक है इसलिए तुला लग्न वालो को बिज़नेस भी चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित ही करना चाहिए जैसे कृषि कार्य, बागवानी का कार्य, मिट्टी का कार्य, तरल पदार्थो का कार्य, फ्रूट जूस, डेरी, चावल, कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी, आयुर्वेदिक दवाइयों का कार्य, पानी का कार्य, कमीशन का कार्य, केरोसिन ऑयल, प्रकाशन, अचार, चटनी मुरब्बे, कपड़े का कार्य। ये बिज़नेस तुला लग्न वालो के लिए बनते है इनमे से कोई भी बिज़नेस तुला लग्न वाले कर सकते है।
तुला लग्न वालो के रोजगार में तरक्की के उपाय* तुला लग्न में चन्द्रमा करियर के मालिक होते है इसलिए तुला लग्न वालो को व्यापार या नौकरी में तरक्की के लिए अपने करियर के मालिक चन्द्रमा को मजबूत करना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।
* प्रत्येक सोमवार शंकर भगवान का व्रत भी कर सकते है और प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाए।
* तुला लग्न वालो के भाग्य के मालिक बुध होते है और बुध धन के कारक भी होते है इसलिए तुला लग्न वालो को भाग्य उदय के लिए और धन के लिए और लाइफ में तरक्की के लिए बुध का रत्न पन्ना धारण करना चाहिए। पन्ना धारण करने से धन आएगा। भाग्य उदय होगा और लाइफ में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे।
* प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप भी तुला लग्न वालो को करना चाहिए। प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।
* तुला लग्न में इनकम और लाभ के मालिक सूर्य होते है इसलिए इनकम में वृद्धि के लिए और धन लाभ के लिए तुला लग्न वालो को सूर्य के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ घृणि सूर्याय नमः।
* तुला लग्न में मंगल धन संचय और बैंक बैलेंस के मालिक होते है इसलिए तुला लग्न वालो को धन संचय के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।
* तुला लग्न में बृहस्पति कर्ज और रोग के मालिक होते है इसलिए तुला लग्न वालो को प्रत्येक वीरवार बृहस्पति के दान करने चाहिए इसके लिए प्रत्येक वीरवार गाय को आटे की लोई पर हल्दी लगाकर और भीगी हुई चने की दाल रखकर खिलाए।
* तुला लग्न वालो को राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाना चाहिए। ये सभी उपाय तुला लग्न वालो को रोजगार में तरक्की और धन के लिए करने चाहिए।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा