कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है अगर दसवे स्थान के मालिक सूर्य होंगे या दसवे स्थान में सूर्य बैठे होंगे या दसवे स्थान या दसवे स्थान के मालिक पर सूर्य की दृष्टि होगी तो ऐसे जातक को सूर्य ग्रह से जुड़े बिज़नेस करने से लाभ होगा। सूर्य ग्रह से सम्बंधित कई प्रकार के बिज़नेस होते है। सूर्य अलग अलग ग्रहो के साथ मिलकर अलग अलग बिज़नेस का निर्माण करते है इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे की सूर्य के अन्य ग्रहो के साथ मिलकर कौन से व्यापार बनते है।
यदि दसवे स्थान में सूर्य के साथ मंगल बैठे हुए है तो टेक्निकल फील्ड, मेडिकल फील्ड, सरकारी नौकरी, डिफेन्स, नेवी, इंजीनियरिंग का कार्य कर सकते है।
यदि दसवे स्थान में सूर्य के साथ शनि बैठे हुए है तो केमिकल का कार्य, नशीले पदार्थो का कार्य, ट्रांसपोर्ट, केरोसिन ऑयल, बियर बार, रसायन, साबुन, प्लास्टिक आदि का कार्य कर सकते है।
यदि दसवे स्थान में सूर्य के साथ शुक्र हो तो कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेल्लेरी, फिल्म, मीडिया, लेडीज कपड़े, परफ्यूम, टूरिज्म, चावल का व्यापार कर सकते है।
यदि दसवे स्थान में सूर्य के साथ बुध हो तो लेखन, पत्रकारिता, वकालत, वकालत, आईटी फील्ड, बैंक में सरकारी नौकरी, कूरियर, कपड़े का कार्य कर सकते है।
यदि दसवे स्थान में सूर्य के साथ बृहस्पति हो तो एजुकेशन, कपड़े का कार्य, मिठाई का कार्य, धर्म से जुड़ा कार्य, टीचिंग फील्ड, ज्योतिष, गुप्त विद्या से जुड़ा कार्य, बैंकिंग, अकाउंट्स, फाइनेंस से जुड़ा कार्य कर सकते है।
व्यापार में तरक्की के लिए उपाय
- प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।
- ज्योतिषी की सलाह पर माणिक रत्न धारण करे।
- एक मुखी रुद्राक्ष धारण करे।
- प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः।
- प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।
- प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।