Date : 2023-06-13
शुक्र राहु युति के लग्न में फल
● लग्न में शुक्र राहु होने पर शादी होने में देरी और रूकावट के योग बनते है। अच्छे रिश्ते मिलने में रूकावट आती है जिसके कारण शादी में देरी होती है।
● लग्न में शुक्र राहु होने पर शादी के बाद पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े की स्थिति रहती है मैरिड लाइफ अच्छी नहीं होती है। मैरिड लाइफ में समस्या रहती है।
● जिस पुरुष की कुंडली में शुक्र राहु की युति होगी उसका चरित्र ज्यादा अच्छा नहीं होगा। ऐसे पुरुष का चरित्र खराब हो सकता है अगर लड़की की कुंडली में शुक्र राहु की युति होगी तो उसका भी चरित्र अच्छा नहीं होगा। इस योग के कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की सम्भावना रहती है।
● लग्न में शुक्र राहु होने के कारण दाद धनी होते है। अर्थात जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र राहु की युति होगी उसके दादा धनी होते है। अतः दादा के लिए ये युति अच्छी मानी जाती है।
● लग्न में शुक्र राहु होने के कारण धन हानि के योग बनते है ऐसे व्यक्ति को धन का नुकसान होता है और धन की समस्या ऐसे व्यक्ति को अक्सर होती रहती है।
● लग्न में शुक्र राहु की युति होने पर ऐसे व्यक्ति को पेट, यूरिन से जुडी समस्या होने की सम्भावना रहती है। अतः स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये युति अच्छी नहीं मानी जाती है।
● कुंडली में लग्न में यदि शुक्र राहु की युति होती है तो ऐसे व्यक्ति को बड़ी आयु में शुगर होने की सम्भावना रहती है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को मीठा कम ही खाना चाहिए।
● यदि लड़की की कुंडली में लग्न में शुक्र राहु की युति होती है तो उसको पीरियड से जुडी समस्या होने की संभावना रहती है अतः महिलाओ के स्वास्थ्य के लिए भी ये युति अच्छी नहीं है।
● कुंडली में शुक्र राहु की युति होती है तो पत्नी विदेश जा सकती है या विदेश से जुडी पत्नी हो सकती है। आपकी शादी विदेश में हो सकती है। इस मामले में शुक्र राहु की युति अच्छी मानी जाती है।
● यदि किसी पुरुष की कुंडली में लग्न में शुक्र राहु की युति होती है तो ऐसे व्यक्ति की पति राजनीती में भी हो सकती है ऐसे व्यक्ति की पत्नी को राजनीती में सफलता प्राप्त होती है राजनीती में तरक्की प्राप्त होती है।
● कुंडली में लग्न में शुक्र राहु की युति चाहे लड़के की कुंडली में हो या लड़की की कुंडली में हो इन लोगो के शादी से पहले भी अफेयर होते है और अफेयर टूट भी जाते है अफेयर में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है।
● शुक्र को मजबूत करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और प्रतिदिन सुबह शुक्र के जाप करने चाहिए ॐ शुं शुक्राय नमः।
● शुक्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार व्रत भी कर सकते है और ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर ओपल रत्न भी धारण कर सकते है।
● राहु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए और शाम के समय प्रतिदिन राहु के मंत्र का 108 बार जाप करे ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा