Date : 2023-06-10
शुक्र राहु युति के ग्यारवे स्थान में फल
शुक्र कुंडली में मैरिड लाइफ, पत्नी, गृहस्त सुख, वेहिकल, सुख साधन, कपड़े, लग्ज़री आइटम, ट्रेवल के कारक होते है अगर कुंडली में शुक्र राहु से पीड़ित हो जाते है तो शुक्र से सम्बंधित समस्या जीवन में उत्पन्न होने लगती है। इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे की कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु की युति के क्या फल होते है।
शुक्र राहु युति के ग्यारवे स्थान में फल ( shukra rahu yuti in 11th house )● कुंडली में ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण व्यक्ति के अंदर मिमिक्री करने की आदत होती है ऐसा व्यक्ति दुसरो की नकल कर सकता है। ऐसा व्यक्ति मिमिक्री आर्टिस्ट बन सकता है।
● कुंडली में ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण धन आने के योग बनते है। ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण फैशन, फील्म, मीडिया, ट्रांसपोर्ट, आईटी फील्ड से जुड़े कार्यो से धन कमाता है।
● कुंडली में ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण पुत्री संतान होने के योग बनते है। ऐसे व्यक्ति के पुत्र संतान की संख्या अधिक हो सकती है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण पेट, यूरिन से जुडी समस्या की सम्भावना रहती है। शुक्र राहु का योग योन रोग देने की संभावना भी बनाता है।
● कुंडली में ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण व्यक्ति की पत्नी राजनीती में हो सकती है या विदेश से सम्बंधित हो सकती है ऐसे व्यक्ति की पत्नी विदेश जा सकती है विदेश से जुड़ा कोई कार्य करके धन कमा सकती है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण बड़ी आयु में शुगर होने की सम्भावना भी रहती है। इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से शुक्र राहु की युति कुंडली में अच्छी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति की पत्नी का भी स्वास्थ्य कमजोर ही रहता है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु होने के कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की सम्भावना रहती है ऐसे व्यक्ति का चरित्र संदेहास्पद होता है शुक्र राहु की युति चारित्रिक दोष उत्पन्न करती है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु की युति होने पर मैरिड लाइफ में समस्या रहती है पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े कीस्थिति उत्पन्न होती है मैरिड लाइफ अच्छी नहीं होती है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु की युति होने पर शादी में देरी और रूकावट के योग बनते है रिश्ता तय होकर टूटने के योग बनते है सगाई टूट सकती है। ऐसे योग शुक्र राहु के कारण बनते है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु की युति होने पर लव अफेयर में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है लव अफेयर टूटने के योग बन जाते है लव अफेयर सफल नहीं होते है।
● कुंडली के ग्यारवे स्थान में शुक्र राहु की युति होने के कारण बड़ी बहन होने के योग बनते है लेकिन बड़े भाई बहनो से सम्बन्ध ज्यादा अच्छे नहीं होते है बड़े भाई बहनो को कोई न कोई समस्या रहती है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा