Date : 2023-02-10
कुंडली में शुक्र ग्रह गृहस्त सुख के कारक होते है। शुक्र ग्रह पति पत्नी के बीच फिज़िकल सम्बन्धो के कारक भी होते है अगर कुंडली में शुक्र राहु से पीड़ित होते है तो मैरिड लाइफ में कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होती है। राहु कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ बैठता है उस ग्रह को पीड़ित करता है और वो ग्रह अपने शुभ फल प्रदान नहीं कर पाता है। इसी प्रकार अगर कुंडली में राहु शुक्र को पीड़ित करता है अर्थात राहु शुक्र के साथ बैठता है तो ये स्थिति मैरिड लाइफ के लिए अच्छी नहीं होती है मैरिड लाइफ में कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होती है। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे शुक्र राहु की युति का मैरिड लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ता है।
शुक्र राहु और मैरिड लाइफ
- अगर कुंडली में शुक्र राहु एक साथ होंगे तो शादी में रूकावट आएगी। अच्छे रिश्ते मिलने में रूकावट आएगी। शादी के लिए अच्छी लड़की मिलने में समस्या आएगी।
- अगर कुंडली में शुक्र राहु एक साथ होंगे तो शादी के बाद मैरिड लाइफ में समस्या उत्पन्न होती है। पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है।
- अगर कुंडली में शुक्र राहु एक साथ होंगे तो ऐसे व्यक्ति की पत्नी का स्वास्थ्य कमजोर रहता है। ऐसे व्यक्ति की पत्नी को कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या उत्पन्न होती है जिसके कारण मैरिड लाइफ अच्छी नहीं रहती है।
- शुक्र कुंडली में फिज़िकल सम्बन्धो के कारक होते है जब शुक्र राहु से पीड़ित होते है तो पति पत्नी के बीच फिज़िकल सम्बन्ध ज्यादा अच्छे नहीं होते है। फिज़िकल सम्बन्धो में कमी आती है।
- जब कुंडली में शुक्र राहु की युति है तो ऐसे व्यक्ति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ने की संभावना रहती है ऐसे व्यक्ति का मन पराई स्त्री की तरफ आकर्षित होता है। जिसके कारण मैरिड लाइफ में समस्या उत्पन्न होती है।
- जिस पुरुष की कुंडली में शुक्र राहु की युति होगी तो ऐसे व्यक्ति की पत्नी जिद्दी स्वभाव की होगी। इसके कारण पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े की स्थिति उत्पन्न होगी।
- शुक्र राहु की युति के कारण धन की समस्या भी उत्पन्न होगी और धन की कमी के कारण परिवार में भी समस्या उत्पन्न होती है परिवार में झगड़े और कलेश की स्थिति बनती है। पति पत्नी के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न होती है।
- जिस व्यक्ति की कुंडली शुक्र राहु की युति होती है उस व्यक्ति की पत्नी अपनी सुंदरता पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है या फिर कुछ ज्यादा ही ध्यान देती है जिसके कारण भी मैरिड लाइफ में समस्या उत्पन्न होती है।
अच्छी मैरिड लाइफ के लिए उपाय
- प्रत्येक शुक्रवार व्रत करे। इससे शुक्र ग्रह मजबूत होगा और मैरिड लाइफ ठीक रहेगी।
- प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।
- शुक्र को मजबूत करने के लिए ओपल रत्न धारण करे। इससे गृहस्त सुख में वृद्धि होती है।
- शुक्र को मजबूत करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करे। इससे भी गृहस्त सुख में वृद्धि होती है।
- राहु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए। इससे राहु के दुष्प्रभाव समाप्त होते है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.