शुक्र मंगल युति के दसवे स्थान में फल

Date : 2023-06-08

शुक्र मंगल युति के दसवे स्थान में फल



● कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है इसलिए कुंडली के दसवे स्थान में शुक्र मंगल होने के कारण टेक्निकल फील्ड, आईटी फील्ड, मीडिया, फिल्म, मेडिकल से जुडी फील्ड में करियर बनने के योग बनते है।

● कुंडली के दसवे स्थान में शुक्र मंगल होने के कारण पिता से मतभेद की स्थिति रहती है क्योकि दसवा स्थान पिता का होता है और दसवे स्थान में शुक्र मंगल दो परस्पर शत्रु ग्रह हो तो पिता से मतभेद होते है।

● कुंडली में दसवे स्थान में शुक्र मंगल होने के कारण ऑफिस में या कार्य स्थल पर लव अफेयर के योग भी बनते है। अपने कलीग के साथ लव अफेयर के योग भी बनते है।

● कुंडली के दसवे स्थान में शुक्र मंगल होने के कारण ऑफिस में या कार्य स्थल पर सीनियर द्वारा शारीरिक शोषण होने की सम्भावना भी रहती है। इसलिए दसवे स्थान पर शुक्र मंगल वाले जातक को इसके प्रति सावधान रहना चाहिए।

● दसवा स्थान पिता का भी होता है इसलिए दसवे स्थान में शुक्र मंगल होने के कारण पिता को शुगर होने की सम्भावना रहती है। इसलिए जिनकी कुंडली में दसवे स्थान में शुक्र मंगल हो उनके पिता को ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए।

● दसवे स्थान पर बैठे हुए शुक्र मंगल की दृष्टि चौथे स्थान पर रहेगी इसके कारण ऐसे व्यक्ति के पास वेहिकल और प्रॉपर्टी होने के योग बनते है। अतः ऐसे व्यक्ति वेहिकल सुख प्राप्त होता है और उसको प्रॉपर्टी सुख भी प्राप्त होता है।

● दसवे स्थान पर शुक्र मंगल का प्रभाव लग्न पर भी होता है इसके कारण ऐसा व्यक्ति थोड़े गुस्से वाले स्वभाव का होता है और ऐसे व्यक्ति का नेचर रोमेंटिक होता है ऐसे व्यक्ति को घूमना फिरना और ट्रेवल करना पसंद होता है।

● दसवे स्थान पर बैठे शुक्र मंगल का प्रभाव चौथे स्थान पर होने के कारण ऐसे व्यक्ति को एन्जॉय करना पसंद होता है और एडवेंचर भी ऐसे व्यक्ति को पसंद होते है।

● दसवे स्थान पर बैठे शुक्र मंगल के कारण ऑफिस में या कार्य स्थल पर स्टाफ के साथ मतभेद और झगड़े की स्थिति बन सकती है इसलिए ऐसे व्यक्ति को स्टाफ के साथ अच्छे सम्बन्ध रखने के प्रयास करने चाहिए।

● दसवे स्थान पर शुक्र मंगल होने के कारण कार्य स्थल पर लव अफेयर तो होता है लेकिन लव अफेयर टूटने के योग भी बन जाते है और ब्रेकअप हो जाता है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.