शिवपुराण में शादी के उपाय

Date : 2023-04-17

शिवपुराण में शादी के उपाय



आज के आधुनिक समय में शादी में देरी होना एक सामान्य समस्या बन चुकी है। इसके कई कारण है कुछ लड़के लड़कियां हायर एजुकेशन के कारण बड़ी आयु तक पढ़ते ही रहते है। कई लड़को अच्छी नौकरी नहीं मिलती है जिसके कारण वो शादी नहीं करते या लड़कियां उनसे शादी नहीं करती। लेकिन इसके बाद कुंडली में मौजूद ज्योतिषीय कारण भी होते है कुंडली में ग्रहो की खराब स्थिति भी शादी में देरी का कारण होती है इसलिए शिव पुराण में शादी जल्दी होने के कुछ उपाय बताए गए है जिनकी चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे।


शिव पुराण में शादी के उपाय

* शिव पुराण के अनुसार शिव पार्वती की पूजा करने से शादी की रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है। पार्वती जी की तपस्या से प्रसन्न होकर शंकर भगवान ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इसलिए प्रत्येक सोमवार शिव पार्वती की पूजा करने से शादी जल्दी हो जाती है। शिव मंदिर जाकर शिव पार्वती की पूजा करे। इससे आपकी शादी जल्दी हो जाएगी।

* जल्दी शादी के लिए शिव पुराण के अनुसार सोमवार का व्रत भी करना चाहिए। सोलह सोमवार का व्रत करने से शादी की रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है। सोमवार के व्रत वाले दिन भी शंकर भगवान के साथ साथ माता पार्वती की पूजा भी करे। इससे शादी की रूकावट दूर हो जाएगी और शादी जल्दी हो जाएगी।

* कुंडली में शुक्र ग्रह शादी के कारक होते है और गृहस्त सुख के कारक होते है इसलिए शुक्र को मजबूत करने के लिए ज्योतिषी की सलाह पर ओपल रत्न धारण कर सकते है इससे भी शादी की रूकावट दूर हो जाएगी और आपको अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाएगा और गृहस्त सुख प्राप्त हो जाएगा।

* शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा भी करे और शुक्र ग्रह से सम्बंधित वास्तु का दान 21 शुक्रवार करे। शुक्र के दान के रूप में दही का दान कर सकते है। इससे भी शादी की रूकावट दूर हो जाती है और शादी जल्दी हो जाती है।

* शादी की रूकावट को दूर करने के लिए और जल्दी शादी के लिए शुक्र को मजबूत करे इसके लिए छह मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। इससे भी शुक्र मजबूत होता है और शादी जल्दी हो जाती है।

* ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को शादी का कारक माना जाता है। इसलिए बृहस्पति को भी शादी के लिए मजबूत करना चाहिए। वीरवार के दिन व्रत करे और वीरवार के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे। वीरवार के दिन पिली वस्तु का दान भी कर सकते है। वीरवार के दिन केले के पौधे का पूजा करे। बृहस्पति के लिए ये सभी उपाय करने से शादी की रूकावट दूर हो जाएगी और शादी जल्दी हो जाएगी।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.