शिव जी की आरती : पूजा के बाद करे शिव जी की आरती

Date : 2023-02-23

शिव जी की आरती : पूजा के बाद करे शिव जी की आरती

 


सोमवार के दिन विशेष रूप से शंकर भगवान की पूजा की जाती है क्योकि सोमवार भगवान शंकर का दिन होता है। सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत भी किया जाता है। शिव जी के व्रत से मनोवांछित फल प्राप्त होते है। सभी सुख प्राप्त होते है। सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है। शिव जी का व्रत करने से मन शांत होता है। परिवार में सुख शांति रहती है। जीवन के भौतिक सुख में भी वृद्धि होती है। परिवार में आर्थिक तंगी समाप्त होती है। सोमवार के दिन प्रातः स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा करे और पूजा के बाद भगवान शिव की आरती करे।


शिव जी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा
स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव
अर्द्धांगी धारा।
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन
पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन
वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा।

दो भुज चार चतुर्भुज
दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते
त्रिभुवन जन मोहे।
ॐ जय शिव ओंकारा।

अक्षमाला वनमाला
मुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै
भाले शशिधारी।
ॐ जय शिव ओंकारा।

श्वेताम्बर पीताम्बर
बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक
भूतादिक संगे।
ॐ जय शिव ओंकारा।

कर के मध्य कमंडल
चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी
जगपालन कारी।
ॐ जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव
जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित
ये तीनों एका।
ॐ जय शिव ओंकारा।

त्रिगुणस्वामी जी की आरति
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी
सुख संपति पावे।
ॐ जय शिव ओंकारा


सोमवार के दिन क्या दान करे ?

सोमवार के दिन सफेद कपड़ा, दूध, पानी, चावल आदि वस्तुओ का दान कर सकते है। सोमवार के दिन दान करने से कुंडली में चन्द्रमा ग्रह को बल प्राप्त होता है। चन्द्रमा ग्रह मजबूत होता है अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा पीड़ित होगा तो सोमवार के दिन दान करने से चन्द्रमा के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है और चन्द्रमा के शुभ फल प्राप्त होते है।


सोमवार के दिन क्या ना करे ?

- सोमवार के दिन पूर्व दिशा में दिशा शूल होता है। इसलिए इस दिन पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचें।

- सोमवार के दिन मांस-मंदिरा का त्याग करें।

- सोमवार को भगवान शिवजी की पूजा में तुलसी पत्ते न चढ़ाएं।

- इस शनि से सम्बंधित काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए।

- इस दिन माता से मतभेद या वाद विवाद न करे।

- इस दिन बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी का सेवन ना करे।

 


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.