शेयर मार्किट से लाभ के ज्योतिष उपाय

Date : 2023-05-02

शेयर मार्किट से लाभ के ज्योतिष उपाय



● शेयर मार्किट के लिए कुंडली में दूसरा स्थान मजबूत होना चाहिए क्योकि कुंडली में दूसरा स्थान धन का होता है इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट कमाने के लिए आपको अपनी कुंडली के दूसरे स्थान के मालिक को मजबूत करना चाहिए। अपनी कुंडली में दूसरे स्थान के मालिक के जाप करे। इससे आपको शेयर मार्किट में नुकसान नहीं होगा।


● शेयर मार्किट के लिए कुंडली में ग्यारवा स्थान भी मजबूत होना चाहिए। क्योकि कुंडली में ग्यारवा स्थान धन लाभ का होता है अगर कुंडली में ग्यारवा स्थान मजबूत होगा तभी आपको धन लाभ होगा। तभी आपको शेयर मार्किट से भी धन लाभ होगा। इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट के लिए कुंडली में ग्यारवा स्थान मजबूत होना चाहिए। अतः शेयर मार्किट से लाभ के लिए अपनी कुंडली के ग्यारवे स्थान के मालिक को मजबूत करे। अपनी कुंडली में ग्यारवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करे और उससे सम्बंधित अन्य उपाय करे।

● कुंडली में नोवा स्थान भाग्य का होता है इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट के लिए कुंडली में भाग्य स्थान का भी मजबूत होना आवश्यक होता है। इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट के लिए और भाग्य का साथ प्राप्त करने के लिए अपनी कुंडली के भाग्य स्थान को मजबूत करे। इसके लिए आप अपने भाग्य के मालिक ग्रह का रत्न धारण करे। इससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी और आपको शेयर मार्किट से प्रॉफिट होगा।

● कुंडली में बुध ग्रह शेयर मार्किट के कारक होते है इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट के लिए कुंडली में बुध ग्रह का मजबूत होना आवश्यक होता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह पाप ग्रहो से पीड़ित हुआ तो आपको शेयर मार्किट से प्रॉफिट नहीं होगा बल्कि शेयर मार्किट से आपको नुकसान होगा। इसलिए शेयर मार्किट से प्रॉफिट के लिए अपने बुध ग्रह को मजबूत करे। इसके लिए बुध के जाप करे ॐ बुं बुधाय नमः। बुधवार के दिन गाय को पालक या हरा चारा खिलाए।

● कुंडली में शनि राहु केतु आपके धन और लाभ स्थान के मालिक को पीड़ित करते है जिसके कारण शेयर मार्किट में धन लगाने पर धन हानि होती है इसलिए अपनी कुंडली में किसी भी प्रकार की धन हानि से बचने के लिए शनि, राहु केतु के उपाय भी करने चाहिए।

● शनि के लिए प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

● राहु केतु की शांति के लिए और राहु केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए और राहु केतु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।

● कुंडली में शुक्र और बृहस्पति धन के कारक होते है इसलिए शेयर मार्किट से धन लाभ के लिए शुक्र और बृहस्पति ग्रह को मजबूत करे। इसके लिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः। छह मुखी रुद्राक्ष भी शुक्र के लिए धारण कर सकते है।

● बृहस्पति को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप जरूर ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.