शनि की साढ़े साती के सरल उपाय

Date : 2023-03-11

शनि की साढ़े साती के सरल उपाय



शनि की साढ़े साती व्यक्ति की राशि पर आती है। शनि की साढ़े साती साढ़े सात साल की होती है। अगर कुंडली में शनि पीड़ित होता है या शनि कुंडली में किसी ग्रह को अपनी दृष्टि से पीड़ित करता है तो उस ग्रह से सम्बंधित समस्या और शनि ग्रह से सम्बंधित समस्याए शनि की साढ़े साती में होने लगती है शनि की साढ़े साती में मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं होती है बनते हुए कार्यो में रूकावट आती है। मेहनत का पूर्ण रूप से फल प्राप्त नहीं होता है। शनि की साढ़े साती के किसी किसी को धन सम्बंधित समस्या भी होने लगती है किसी किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती में कर्जा भी हो जाता है। शनि की साढ़े साती में किसी किसी की मैरिड लाइफ में भी समस्या उत्पन्न होने लगती है पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। शनि की साढ़े साती में किसी किसी पर कोर्ट केस जैसी समस्या भी आ जाती है। इन सभी समस्याओ से बचने के लिए शनि की साढ़े साती में निम्न लिखित उपाय करने चाहिए।



शनि की साढ़े साती के उपाय

* प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

* प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। इससे भी शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव में कमी आती है।

* शनि की शांति के लिए 21 शनिवार शनि मंदिर में काली साबुत उड़द का दान करे। इससे शनि ग्रह की शांति होती है।

* शनि की साढ़े साती में हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। इससे शनि ग्रह की शांति होती है।

* शनि की साढ़े साती प्रत्येक शनिवार काली चींटियों को भुना हुआ आटा और काले तिल मिलाकर खिलाए। इससे शनि ग्रह की शांति होती है।

* शनि की साढ़े साती में शनि स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए। इससे भी शनि ग्रह की शांति होती है।

* शनि की साढ़े साती में शनि चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। इससे शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव समाप्त होते है।

* प्रत्येक शनिवार मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को भी खिला सकते है। इससे भी शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।

* शनि की साढ़े साती में शनि गायत्री मंत्र का पाठ भी करे ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्। इससे भी शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव समाप्त होते है।

* शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव से बचने के लिए एक शनिवार के दिन काले रंग का पक्षी खरीद कर उस पक्षी को उसी दिन अपने दोनों हाथो से पकड़कर आसमान में आज़ाद कर दे।

* शनि की साढ़े साती में मांस मदिरा का सेवन ना करे।

* शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि की साढ़े साती में मजदूर और लाचार व्यक्तियों को सहायता का प्रयास करे। इससे भी शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव में कमी होती है।

* शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव से बचने के लिए किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह पर नीलम रत्न धारण कर सकते है।

* शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सात मुखी रुद्राक्ष भी धारण करे सकते है इससे भी शनि की साढ़े साती में लाभ प्राप्त होता है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.