सपने में पितृ देखना कैसा होता है

Date : 2023-05-14

सपने में पितृ देखना कैसा होता है



सपने में पितृ देखना देने का अर्थ है की आपके पितृ या पूर्वज आपसे कुछ कहना चाहते है। उनके सपने में आने के कई अर्थ होते है ये उनकी अवस्था पर निर्भर करता है की वो किस अवस्था में आपके सपने में आ रहे है। उनके सपने में आने की कई अवस्थाए होती है उन्ही अवस्थाओं पर निर्भर करता है की आपके सपने जो पितृ आ रहे है ये सपना शुभ या अशुभ है। इस ब्लॉग में सपने में पितृ आने के क्या संकेत होते है इसकी चर्चा करेंगे।


सपने में पितृ देखना

● सपने में अगर पितृ आपके सिर पर हाथ फिराते दिखाई देते है तो ये सपना शुभ है इस सपने के अनुसार आपके पितृ आपसे संतुष्ट है और आपको अपना आश्रीवाद दे रहे है जिससे आप आने वाले जीवन में और अधिक तरक्की प्राप्त करेंगे और आपके ऊपर कोई कष्ट नहीं आएंगे।

● अगर सपने में पितृ आपके सिर के पास खड़े दिखाई देते है तो इस सपने के अर्थ है की आपके ऊपर से मुसीबत टलने वाली है। अतः ये सपना ठीक है। इस सपने से आपको डरना नहीं चाहिए।

● अगर सपने में आपके पितृ आपके पैरो के पास खड़े दिखाई देते है तो ये सपना ठीक नहीं है। इस सपने के अनुसार आपके ऊपर कोई मुसीबत आने वाली है। अतः ये सपना ठीक नहीं है।

● अगर सपने में आपके पितृ आपसे कुछ मांग रहे है तो आपको ब्राह्मण को खाना बनाकर खिलाना चाहिए। इससे उनको संतुष्टि प्राप्त होगी। वो संतुष्ट हो जाएंगे।

● अगर सपने में पितृ आपकी और हाथ बढ़ाते हुए दिखाई देते है तो इस सपने का अर्थ है की आपके पितृ आपके जीवन में चल रही समस्याओ से परेशान है और वो आपकी मुसीबत को कम करना चाहते है।

● अगर आपके सपने में आपके पितृ बार बार आते है तो ये सपना भी शुभ नहीं है इस सपने के अनुसार आपके पितरो का क्रिया कर्म ठीक प्रकार से नहीं हुआ है इसलिए आपको ब्राह्मण द्वारा हवन करवाना चाहिए और ब्राह्मण को भोजन करवाना चाहिए और ब्राह्मणो को दक्षिणा देनी चाहिए। इससे आपके पितरो को शांति प्राप्त होगी।

● अगर आपके सपने में आपके पितृ घर की दक्षिण दिशा में खड़े दिखाई देते है तो इस सपने के अनुसार आपको कोई आपका शत्रु परेशान कर सकता है आपके ऊपर वो कुछ तांत्रिक प्रयोग करवा सकता है इसलिए आपके पितृ आपको सतर्क करना चाहते है।

● अगर सपने में आपके पितृ गुस्से में दिखाई देते है तो ये शुभ सपना नहीं है इस सपने के अनुसार घर में कोई पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है।

● सपने में अगर आपके पितृ किसी पेड़ के पास दिखाई देते है तो इस सपने के अनुसार आपके पितरो को अच्छी योनि प्राप्त नहीं हुई है। अतः ये सपना सही नहीं है।

● सपने में अगर आपके पितृ आपके साथ चलते हुए दिखाई दे तो इस सपने के अनुसार आपके पितृ आपको अपना आशीर्वाद दे रहे है और वो आपसे संतुष्ट है। 
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.