Date : 2023-05-05
सपने में केदारनाथ मंदिर देखना कैसा होता है
सपने में किसी भी प्रकार का मंदिर देखना हमेशा शुभ सपना नहीं होता है इसलिए अगर किसी को सपने में केदारनाथ का मंदिर दिखाई देता है या केदारनाथ की यात्रा करने का सपना आता है या केदारनाथ का शिवलिंग सपने में दिखाई देता है या केदारनाथ की पद यात्रा का सपना आता है तो ये सभी सपने बहुत ही शुभ है। इन सपनो के क्या क्या अच्छे अर्थ होते है इन सबकी चर्चा विस्तार से इस ब्लॉग में करेंगे।
सपने में केदारनाथ मंदिर देखनायदि आपको सपने में केदारनाथ मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना बहुत ही शुभ है इस सपने के अनुसार आपको भगवान शंकर की कृपा प्राप्त होगी। भगवान शिव आपके ऊपर प्रसन्न है और आपकी मनोकामनाए पूर्ण होंगी।
सपने में केदारनाथ की यात्रा करनायदि सपने में आप केदारनाथ की यात्रा करते है तो ये सपना बहुत ही शुभ सपना है इस सपने के अनुसार आपको आने वाले समय में अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी। आपको आपकी नौकरी या व्यापार में आगे सफलता और तरक्की प्राप्त होगी। आपके परिवार में सुख शांति रहेगी। आपके सभी रुके हुए कार्य पुरे होंगे।
सपने में केदार नाथ की मूर्ति या शिवलिंग देखनायदि आप सपने में केदारनाथ की मूर्ति या शिवलिंग देखते है। तो ये सपना बहुत ही शुभ है इस सपने के अनुसार आपके सभी कष्ट और समस्याए समाप्त होने का समय आ गया है। आपके परिवार में मांगलिक कार्य भी शुरू होने वाले है। आपको आने वाले समय में सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक उन्नति भी होगी।
सपने में केदारनाथ की पद यात्रा करनायदि आप अपने सपने में केदारनाथ की पद यात्रा करते है तो ये सपना बहुत ही शुभ सपना है इस सपने के अनुसार आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है। इस सपने के अनुसार आपका कोई लम्बे समय से रुका हुआ कार्य या कोई इच्छा पूरी होने का समय आ गया है और इस सपने के अनुसार आपका स्वास्थ्य भी आने वाले भविष्य में अच्छा रहेगा।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा