Date : 2023-05-17
सपने में छिपकली देखना
प्रत्येक व्यक्ति रात को कोई न कोई सपना देखता है। कई बार सपने बहुत अच्छे आते है और कोई बार डरावने सपने आते है कुछ ऐसे सपने होते है जिनका कोई न कोई मतलब होता है कुछ ऐसे सपने होते है जिनका हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओ से कोई न कोई सम्बन्ध होता है कुछ ऐसे सपने होते है तो भविष्य में होने वाली घटनाओ की और संकेत करते है। इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे की सपने में छिपकली देखना कैसा होता है।
सपने में छिपकली देखना कैसा होता है ?
घर में घुसती हुई छिपकली देखना
यदि आप अपने सपने में घर में छिपकली को घुसते हुए देखते है तो ये सपना शुभ नहीं है इस सपने के अनुसार आपके घर में कोई समस्या आने वाली है। आप घरेलु परेशानी में फस सकते है। अतः ये सपना शुभ नहीं है।
सपने में छिपकली को मारना
यदि आप सपने में छिपकली को मारते हुए देखते है तो ये सपना शुभ है इस सपने के अनुसार आप अपने जीवन में चल रही समस्याको को समाप्त कर देंगे। आपकी भी समस्याए समाप्त होने वाली है।
सपने में छिपकली को कीड़े मकोड़े खाते देखना
यदि आप सपने में छिपकली को कीड़े मकोड़े खाते देखते है तो ये सपना शुभ सपना नहीं है इस सपने के अनुसार आपको धन हानि हो सकती है आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है आपके ऊपर आर्थिक समस्या आ सकती है। अतः ये सपना शुभ सपना नहीं है।
सपने में छिपकली का बच्चा देखना
यदि आप सपने में छिपकली का बच्चा देखते है तो ये सपना भी शुभ सपना नहीं है। इस सपने के अनुसार आपके बनते हुए कार्यो में रूकावट आने के योग बनते है। आपका कोई रुक सकता है। आपके कार्यो में रूकावट आने वाली है। अतः ये सपना भी शुभ नहीं है।
सपने में शरीर पर छिपकली गिरना
यदि आप सपने में अपने शरीर पर छिपकली गिरते हुए देखते है तो ये सपना शुभ नहीं है इस सपने के अनुसार आपको शत्रुओ से परेशानी हो सकती है शत्रु आपके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है। अतः ये सपना शुभ नहीं है।
सपने में छिपकली डरकर भाग रही हो
यदि आप सपने में छिपकली को डरकर भागते हुए देखते है तो इस सपने के अनुसार आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है आपको नौकरी में तरक्की प्राप्त होने वाली है। यदि आप कोई व्यापार करते है तो आपको व्यापार में उन्नति प्राप्त होने वाली है।
सपने में छिपकली पकड़ना
यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखते है तो इस सपने के अनुसार आपको अपने किसी डर से मुक्ति प्राप्त होने वाली है। आपके अंदर से डर समाप्त होने वाला है और साथ ही इस सपने के अनुसार आपको निकट भविष्य में धन लाभ भी होने के संकेत ये सपना देता है।
सपने में मरी हुई छिपकली देखना
यदि आप सपने में मरी हुई छिपकली देखते है तो ये सपना शुभ सपना नहीं है इस सपने के अनुसार आपको नौकरी या व्यापार में नुकसान हो सकता है। आपको धन हानि हो सकती है आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अतः ये सपना शुभ सपना नहीं है।
सपने में दो छिपकली को आपस में लड़ते हुए देखना
यदि आप सपने में दो या दो से अधिक छिपकलियों को आपस में लड़ते हुए देखते है तो इस सपने के अनुसार आपके परिवार में वाद विवाद हो सकता है परिवार में तनाव और झगड़े का माहौल बन सकता है। परिवार में कुछ समस्या आ सकती है अतः ये सपना शुभ सपना नहीं है।
सपने में छिपकली को भगाना
यदि आप सपने में खुद को छिपकली को भगाते हुए देखते है तो ये सपना अच्छा नहीं माना जाता है इस सपने के अनुसार आपके बच्चे गलत संगत में पड़ सकते है आपके कार्य रुक सकते है आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको परेशानी आ सकती है।
अशुभ सपनो के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय
● यदि आपको रात को किसी भी प्रकार का अशुभ या डरावना सपना आता है तो प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए और शिवलिंग के सम्मुख बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे
● प्रतिदिन सुबह राम नाम का जाप करे। राम नाम के जाप से सभी प्रकार के कष्ट जीवन से समाप्त हो जाते है।
● प्रतिदिन सुबह आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। इससे मन से डर समाप्त होगा और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
● प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए। इससे अशुभ ग्रह शांत होते है और अशुभ सपनो के दुष्प्रभाव भी प्राप्त नहीं होते है।