Date : 2023-04-17
सास को काबू में करने के उपाय
आज के आधुनिक समय में ज्यादातर सास बहु के झगड़े सुनने को मिलते है। कुछ सास अपनी बहुओ को परेशान करती है किसी न किसी तरह से उनको ताना मरती है कभी काम के पीछे ताना देती है कभी दहेज के पीछे ताना देती है। जिसके कारण सास बहु के झगड़े होते है और इन झगड़ो के कारण घर का माहौल खराब होता है जिसके कारण परिवार में सुख शांति की कमी होती है पारिवारिक सुख में कमी का अनुभव होता है। इस ब्लॉग में आज हम सास को काबू रखने के उपायों की चर्चा करेंगे।
सास को काबू में करने के उपाय* कुंडली में दसवा स्थान सास का होता है इसलिए अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करे। इससे आपकी सास आपके काबू में रहेगी और आपके रिश्ते अपनी सास के साथ अच्छे रहेंगे। आप दोनों के बीच अच्छे रिश्ते स्थापित होंगे।
* कुंडली में दसवे स्थान के कारक शनि देव भी होते है इसलिए प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करने चाहिए ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।
* प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए और प्रत्येक शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जरूर जलाए।
* राहु केतु भी घर में लड़ाई झगड़े के कारक होते है इसलिए घर में सुख शांति के लिए राहु केतु की शांति करे इसके लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।
* घर में तुलसी का पौधा लगाने से और हर दिन उसकी पूजा करने से घर मे झगड़ें नहीं होते हैं।
* बहू को सूर्यादय से पहले घर में झाड़ू लगाकर कचरे को घर से बाहर फेंक देना चाहिए।
* बहु पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलायें तो घर मे सास से झगड़ा नहीं होता है।
* बहु को अपने पास एक चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए। इससे आपको लाभ होगा और सास के साथ झगड़े भी कम हो जाएंगे।
* गले में चांदी की चेन पहनने से भी सास बहु के झगड़े में कमी आती है क्योकि इसका प्रभाव दिमाग पर पड़ता है चांदी से दिमाग शांत रहता है जिसके कारण सास के साथ झगड़े नहीं होते है।
*.घर में कबूतरों को घोंसला न बनाने दें। इससे घर में लड़ाई झगड़े होते है इसलिए घर में कबूतरों को घोंसला ना बनाने दे।
* पूजा घर में बड़े शंख रखने से भी सास बहू के बीच का तनाव कम होता है। दिन में शंख को एक बार जरूर बजाना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा