रोगो से मुक्ति पाने के ज्योतिषीय उपाय

Date : 2023-02-13

रोगो से मुक्ति पाने के ज्योतिषीय उपाय

 

प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य रहना चाहता है। लेकिन आज के समय में कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या लगी ही रहती है परिवार में भी सदस्यों का स्वास्थ्य कमजोर रहता है इन स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओ के कई कारण होते है। व्यक्तियों की कुंडली में मौजूद ग्रहो की खराब स्थिति के कारण भी स्वास्थ्य खराब रहता है। इसलिए रोगो से मुक्ति पाने के लिए कुंडली में मौजूद ग्रहो के उपाय करने चाहिए। इस ब्लॉग में आज हम चर्चा करेंगे रोगो से मुक्ति पाने वाले उपाय की।


रोगो से मुक्ति पाने के उपाय

- शनि ग्रह लम्बी और बड़ी बीमारी के कारक होते है इसलिए प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

- प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

- 21 शनिवार शनि मंदिर में काली साबुत उड़द का दान करे।

- रोगो से मुक्ति पाने के लिए दुर्गा सप्तशती के मंत्र का जाप करे रोगान शेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा, तु कामान् सकलानभीष्टान्। त्वांमाश्रितानां न विपन्नराणां, त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।

- रोगो से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप भी कर सकते है ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।।

- प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। इससे रोग से मुक्ति प्राप्त होती है।

- प्रतिदिन सुबह ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे और प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए।

- रोगो से मुक्ति प्राप्त करने के लिए मंत्र : ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌

- रोगो से मुक्ति प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.