Date : 2023-03-08
राशियों के अनुसार कौन सा व्यापार करे
आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति धनी बनने के लिए व्यापार करते है लेकिन लोग बिना सोचे समझे कोई भी बिज़नेस शुरू कर देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। लोगो को बिज़नेस अपनी कुंडली के अनुसार या अपनी राशि के अनुसार ही करना चाहिए। अगर अपनी कुंडली या अपनी राशि के अनुसार बिज़नेस करेंगे तो बिज़नेस में लाभ होगा और बिज़नेस में सफलता प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे की कौन सी राशि वाले व्यक्ति को कौन सा व्यापार करना चाहिए।
मेष और वृश्चिक राशि के व्यापारप्रॉपर्टी, स्पोर्ट्स गुड्स, ठेकेदारी, सर्जरी का सामान, कंप्यूटर के पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ईट का भट्टा, होटल, रेस्टोरेंट, धातु का कार्य, मार्केटिंग, हार्डवेयर की दुकान, फ़ास्ट फ़ूड।
वृष और तुला राशि के व्यापारआर्टिफिशियल ज्वेल्लेरी, परफ्यूम, लेडीज कपड़े, बुटीक, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिल्म, मीडिया, रेस्टोरेंट, हीरे का बिज़नेस, कॉस्मेटिक्स, चावल का व्यापार, टूरिज्म, गिफ्ट हाउस, रत्नो का व्यापार।
सिंह राशि के व्यापारलोहे गलाने की फैक्ट्री, आभूषण बेचना, बिजली के सामान, मेडिकल स्टोर, रत्न बेचना, वेहिकल बेचना, जनरल स्टोर, कपडे का कार्य, पुस्तक का कार्य, अनाज का कार्य।
मिथुन और कन्या राशि के व्यापारकंसल्टेंसी, कूरियर, हरी चीज़ो से जुड़ा कार्य, टेलीफोन, टूरिज्म, तम्बाकू, पान मसाला, पुस्तक का कार्य, कपड़े का कार्य, चूड़ियों का बिज़नेस, केमिकल, मार्केटिंग।
मकर और कुम्भ राशि के व्यापारलोहे का कार्य, लकड़ी, कोयला, मोटर के स्पेयर पार्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग, सीमेंट, ईट रोड़ी, ट्रांसपोर्ट, वेहिकल की एजेंसी, मशीनरी, मुर्गी पालन, गैस एजेंसी, पेट्रोल, जमीन से निकलने वाले पत्थर, ऑयल।
कर्क राशि के व्यापारकृषि कार्य, बागवानी का कार्य, मिट्टी का कार्य, तरल पदार्थो का कार्य, फ्रूट जूस, डेरी, चावल, कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी, आयुर्वेदिक दवाइयों का कार्य, पानी का कार्य, कमीशन का कार्य, केरोसिन ऑयल, प्रकाशन, अचार, चटनी, मुरब्बे, कपड़े का व्यापार।
धनु और मीन राशि के व्यापारट्यूशन, एजुकेशन से जुड़ा कोई भी कार्य, खाने पीने का कार्य, कपड़े का कार्य, धर्म से जुड़ा कोई भी कार्य, पुस्तक का कार्य, ज्वेल्लेरी का कार्य, पिली वस्तुओ का कार्य, पूजन सामग्री का कार्य, कर्मकांड, टीचिंग लाइन, ज्योतिष।
व्यापार में तरक्की के लिए उपाय* प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।
* प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।
* प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए।
* विशेषज्ञ ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर अपनी राशि या अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक से जुड़ा रत्न धारण करे।
* प्रत्येक शुक्रवार व्रत करे।
* अपने व्यापार के स्थान पर लक्ष्मी यात्रा स्थापित करे।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा