राहु की महादशा में क्या उपाय करें

Date : 2023-07-11

राहु की महादशा में क्या उपाय करें



वैदिक ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह माना जाता है। कुंडली में यदि राहु पीड़ित हो या राहु अपनी दृष्टि से किसी ग्रह को पीड़ित कर रहा हो या राहु कुंडली में किसी ग्रह के साथ बैठा हो तो वो ग्रह भी अपने शुभ फल पूर्ण रूप से प्रदान नहीं कर पाता है और उस ग्रह के भी अशुभ फल प्राप्त होते है। कुंडली में यदि राहु पीड़ित हो या राहु किसी स्थान पर बैठकर उस स्थान को पीड़ित कर रहा हो तो राहु की महादशा में कई प्रकार के दुष्परिणाम प्राप्त होते है।

राहु की महादशा में नींद से जुडी समस्या, रात को डरावने सपने आना, परिवार में लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होना, शादी में देरी होना या शादी के बाद मैरिड लाइफ में समस्या आना, परिवार में धन की समस्या उत्पन्न होना, आर्थिक नुकसान होना, व्यापार और नौकरी में परेशानी आना, मानसिक तनाव, भ्रम की स्थिति उत्पन्न होना, शरीर में कमजोरी या स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या उत्पन्न होना, शत्रु बाधा, शत्रुओ से परेशानी, वाद विवाद, कोर्ट केस जैसी समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है यदि कुंडली में राहु ग्रह खराब स्थिति में बैठा है तो कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होने लगती है ये निर्भर करता है की आपका राहु कुंडली में किस स्थान में और किस अवस्था में बैठा हुआ है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।


राहु की महादशा में करे ये उपाय

● राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए। इससे राहु की शांति होती है और राहु के दुष्प्रभाव प्राप्त नहीं होते है।

● राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए राहु के बीज मंत्र का जाप भी करना चाहिए। राहु के बीज मंत्र का जाप शाम के समय किया जाता है ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः।

● राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रत्येक महीने की अमावस्या को या शनिवार के दिन कुष्ट रोगियों को घर का बना भोजन खिलाना चाहिए। इससे राहु के दुष्प्रभाव समाप्त होते है।

● कुंडली में राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें। इस उपाय से भी राहु की शांति होती है और राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● शनिवार के दिन पानी में कुश डालकर स्नान करने से राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है। राहु की महादशा में इस उपाय को करेंगे तो राहु की शांति होगी और राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● राहु की महादशा में राहु की शांति के लिए और राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से भी राहु की शांति होती है और राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● राहु की महादशा में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए घर में ठोस चांदी का हाथी रख सकते हैं। इससे भी राहु की शांति होती है और राहु का दोष समाप्त होता है।

● राहु की महादशा में राहु की शांति के लिए और राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन सुबह माथे पर चन्दन का तिलक लगाए। इस उपाय से भी राहु दोष कम हो जाता है। राहु की शांति होती है।

● राहु की महादशा में राहु की शांति के लिए और राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे। इससे भी राहु दोष समाप्त होता है और राहु की शांति होती है और राहु के दुष्प्रभाव से बचाव होता है।

● राहु की महादशा में राहु की शांति के लिए और राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। इससे भी राहु की शांति होती है और राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.