पुत्र प्राप्ति के लिए दुर्गा मंत्र

Date : 2023-03-14

पुत्र प्राप्ति के लिए दुर्गा मंत्र



पुत्र प्राप्ति के लिए हिन्दू शास्त्रों में कई प्रकार के मंत्र दिए गए है। इस ब्लॉग में हम पुत्र प्राप्ति के कई देवी देवताओ के मंत्र की चर्चा करेंगे।

पुत्र प्राप्ति के मंत्र

* पुत्र प्राप्ति के लिए दुर्गा मंत्र ॐ सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय ॥ इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करे।

* पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य भगवान का मंत्र ॐ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे। धीमहि तन्न: सूर्य प्रचोदयात्।। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप करे।

* पुत्र प्राप्ति के लिए संतान गोपाल मंत्र ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप करे।

* पुत्र प्राप्ति के लिए शिव भगवान का मंत्र ओम बाल शिवाय विदमहे कालिपुत्राय धीमहि तन्नो बटुक प्रचोदयात्।। इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करे।

* पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान गणेश जी का मंत्र ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः।। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप करे।


पुत्र प्राप्ति के लिए कौन से व्रत करे ?

* पुत्र प्राप्ति के लिए प्रतिदिन सुबह वीरवार का व्रत करे और विष्णु भगवान की पूजा करे।

* पुत्र प्राप्ति के लिए शंकर भगवान का व्रत भी कर सकते है और शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाए।

* पुत्र की प्राप्ति के लिए पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहिए। इससे पुत्र सुख प्राप्त होता है।

* पुत्र प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत भी किया जाता है इससे पुत्र प्राप्ति की कामना पूरी होती है।

* पुत्र प्राप्ति के लिए सत्यनारायण का व्रत और कथा भी पढ़े। इससे पुत्र प्राप्ति के योग बनते है।

* पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य भगवान का व्रत भी कर सकते है। सूर्य भगवान का व्रत रविवार के दिन किया जाता है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा 
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.