प्रेम विवाह के लिए भगवान शिव के उपाय

Date : 2023-04-20

प्रेम विवाह के लिए भगवान शिव के उपाय



आज के आधुनिक युग में ज्यादातर युवाओ का रुझान लव मैरिज की तरफ होता है आजकल के युवा लव मैरिज करना अधिक पसंद करते है। अरेंज मैरिज में युवाओ की दिलचस्पी कम होती जा रही है लेकिन भारतीय समाज में लव मैरिज होना मुश्किल होता है क्योकि भारतीय समाज में लव मैरिज में पारिवारिक स्थिति, आर्थिक स्थिति, जाती आदि का भेद आ जाता है जिसके कारण लव मैरिज नहीं हो पाती है। इस ब्लॉग में हम लव मैरिज के लिए भगवान शिव के उपायों की चर्चा करेंगे। इन उपायों को करके आपकी लव मैरिज में आ रही रूकावट दूर हो सकती है और आपकी लव मैरिज की सम्भावना बढ़ सकती है।
 

प्रेम विवाह के लिए करे भगवान शिव के ये उपाय

शुक्रवार के दिन भगवान शंकर पर जलाभिषेक करें तथा शिव लिंग पर 'ॐ नमः शिवाय' जपते हुए 108 श्वेतार्क पुष्प चढ़ाए।

7 शुक्रवार शिवलिंग पर 21 बिल्व पत्र चढ़ाए। इससे प्रेम विवाह के योग बन जाते है और प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त होती है।

दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग के समक्ष रुद्राक्ष की माला से भगवान शिव के मंत्र ॐ सोमेश्वराय नमः का 108 बार जाप करें।

प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात् का मंत्र जाप करें।

प्रेम विवाह के लिए और मनचाहे वर और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएँ हरतालिका तीज का व्रत करती है। इससे मनपसंद जीवन साथी प्राप्त होता है।

सोलह सोमवार व्रत करने से भी लव मैरिज के योग बनते है। इसलिए सोलह सोमवार का व्रत भी आप कर सकते है।

प्रेम विवाह के लिए प्रतिदिन भगवान शिव और माता पार्वती की साथ में पूजा करनी चाहिए। शिव पार्वती की पूजा करने से प्रेम विवाह होता है।

प्रेम विवाह के लिए भगवान शिव के ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला पर करे।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा 
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.