Date : 2023-11-27
प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के किसी न किसी अंग पर तिल अवश्य होता है। ये तिल व्यक्ति के भविष्य, व्यक्ति के स्वभाव, विचार, कार्य, करियर, धन की स्थिति को बताते है। सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की व्यक्ति के पीठ पर तिल का क्या मतलब होता है। पीठ के प्रत्येक हीस्से पर तिल का व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इन सभी बातो की विस्तार से चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे।
पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल
जिस व्यक्ति के पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है ऐसा व्यक्ति बहुत ज्यादा इमोशनल होता है। ऐसा व्यक्ति बहुत ज्यादा भावुक होता है लोगो की छोटी छोटी बातो का जल्दी बुरा मान जाता है। ज्यादा भावुक होने के कारण ऐसा व्यक्ति अच्छे फैसले नहीं लेता है। ऐसा व्यक्ति कामो में देरी करता है। काम को देर से करने वाला होता है। ऐसे लोगो के साथ धोखा होने की सम्भावना रहती है।
पीठ के बीच में तिल
जिस व्यक्ति के पीठ के बीच में तिल होता है ऐसा व्यक्ति नए नए मित्र बनाने का शौकीन होता है ऐसा व्यक्ति मित्रो के साथ ज्यादा समय बिताता है। ऐसा व्यक्ति थोड़ा गुस्से वाला और जिद्दी स्वभाव का भी होता है। ऐसे व्यक्ति को घूमना फिरना भी ज्यादा पसंद होता है। ऐसा व्यक्ति थोड़ा शक्की स्वभाव का भी होता है। ऐसे व्यक्ति को ज्यादा बाते करने की आदत होती है। ऐसे व्यक्ति धन के लिए बहुत मेहनत करता है ऐसे व्यक्ति को धन संचय करने में भी थोड़ी समस्या आती है।
पीठ के निचले हिस्से में तिल
जिस व्यक्ति के पीठ के नीचले हिस्से में तिल होता है ऐसा व्यक्ति रोमेंटिक नेचर का होता है। ऐसा व्यक्ति लव अफेयर में पड़ता है और ऐसे व्यक्ति के लव अफेयर होते है। ऐसा व्यक्ति कामुक भी होता है। ऐसे व्यक्ति को गीत संगीत और ट्रेवल का शोक होता है। ऐसे व्यक्ति को लग्ज़री लाइफ का शोक होता है ऐसे व्यक्ति भोगी प्रवृति के होते है।
( अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है ask a question service की fees 270 रूपए है ) व्हाट्सप : 9718467390
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.