पति को वश में करने के उपाय

Date : 2023-05-01

पति को वश में करने के उपाय



● पति को वश में करने के लिए अपनी कुंडली के सातवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करे। कुंडली दिखाकर अपने कुंडली के सातवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करने से आपके पति आपके वश में रहेंगे।

● पति को वश में करने के लिए प्रत्येक वीरवार व्रत करे और प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।

● पति को वश में करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करे। इससे आपका बृहस्पति मजबूत होगा और आपके पति आपके वश में रहेंगे। आपकी बाते मानेंगे।

● सोने के कमरे का रंग या तो हल्का गुलाबी रखें या हल्का हरा रखे। इससे मैरिड लाइफ ठीक रहती है।

● अच्छी मैरिड लाइफ के लिए प्रतिदिन सुबह शिव और पारवती की पूजा करे। शिव पार्वती की पूजा करने से मैरिड लाइफ अच्छी रहती है। मैरिड लाइफ में समस्या नहीं आती है।

● अच्छी मैरिड लाइफ के लिए स्त्रियों को प्रतिदिन केले के वृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में समस्या नहीं आती है और मैरिड लाइफ अच्छी रहती है।

● विवाहित स्त्री प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करे एवं माँ दुर्गा के 108 नामों का जाप करे इस उपाय से मैरिड लाइफ में कोई समस्या नहीं आती है और मैरिड लाइफ अच्छी रहती है।

● प्रत्येक वीरवार स्त्रियों को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ के कारक बृहस्पति ग्रह मजबूत होते है और वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है।

● कुंडली के पाप ग्रहो के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह स्त्रियों को सतनाज पक्षियों को खिलाना चाहिए। इससे कुंडली में मौजूद पाप ग्रहो के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है और मैरिड लाइफ और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है।

● अच्छी मैरिड लाइफ के लिए स्त्रियों को प्रतिदिन सुबह ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से मैरिड लाइफ अच्छी रहती है और मैरिड लाइफ में कोई समस्या नहीं आती है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.