Date : 2023-04-15
आज के आधुनिक युग में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की समस्या बढ़ती जा रही है इसके मुख्य कारण है ऑफिस में लड़का और लड़की का साथ में जॉब करना, गलत लाइफ स्टाइल, बार या पब में जाना, ऑफिस या बिसनेस के सिलसिले से फॉरेन जाना इस तरह कई पुरुष एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में पड़ जाते है जिसके कारण मैरिड लाइफ खराब हो जाती है और शादी टूटने की स्थिति बन जाती है पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण महिलाए बहुत परेशान रहती है और मानसिक अवसाद का शिकार हो जाती है। इसलिए इस ब्लॉग में आज उन उपायों की चर्चा करेंगे जिन्हे करके महिलाए अपने पति को दूसरी औरत के चंगुल से मुक्त करा सकती है और अपने पति को अपने काबू में रख सकती है और मैरिड लाइफ को ठीक कर सकती है।
पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को ख़त्म करने के ज्योतिषी उपाय
* अगर आपके पति का बाहर किसी महिला से अफेयर चल रहा है तो आप अपनी कुंडली के सातवे स्थान के मालिक ग्रह को मजबूत करे। क्योकि कुंडली में सातवा स्थान मैरिड लाइफ का होता है ज्योतिषी की सलाह पर सातवे स्थान के मालिक का रत्न धारण करे अगर सातवे स्थान का मालिक ग्रह कुंडली में अच्छी जगह नहीं बीटा हुआ है तो अपनी कुंडली के सातवे स्थान के मालिक ग्रह के मंत्र का जाप करे। इससे आपके पति आपकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे।
* बृहस्पति ग्रह पति के कारक होते है इसलिए अपनी मैरिड लाइफ को अच्छा रखने के लिए और पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए और पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को समाप्त करने के लिए प्रत्येक वीरवार व्रत करे और प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।
* कुंडली में शुक्र ग्रह फिज़िकल सम्बन्धो के कारक होते है इसलिए पति पत्नी के बीच अच्छे शारीरिक सम्बन्धो के लिए अपनी कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करे इसके लिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।
* शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है और ओपल रत्न भी धारण कर सकते है लेकिन ओपल रत्न धारण करने से कुंडली भी किसी ज्योतिषी से चेक करवा ले तभी ओपल रत्न धारण करे।
* कुंडली में शनि राहु केतु का प्रभाव भी बृहस्पति पर होने के कारण मैरिड लाइफ में समस्या आती है इसलिए राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।
* शनि की शांति के लिए प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः और प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।
* अपने पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए और पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को समाप्त करने के लिए कामदेव के मंत्र का प्रतिदिन सुबह के समय जाप करे ऊँ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्।
* प्रतिदिन सुबह शिव पार्वती की प्रतिमा के सम्मुख बैठकर शिव पार्वती जी की पूजा करे। इससे मैरिड लाइफ अच्छी हो जाती है पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी समाप्त हो जाता है।
* अपने बैडरूम की दीवारों पर गुलाबी रंग का पेंट करवाए और बैडरूम में परफ्यूम का प्रयोग आवश्यक करे और बैडरूम से इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी हटा दे।
* अच्छी मैरिड लाइफ के लिए और पति को काबू में रखने के लिए अपनी कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करे इसके लिए ज्योतिषी की सलाह पर पुखराज रत्न धारण करे। अगर पुखराज रत्न धारण नहीं कर पाए तो पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करे।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.