पंचमुखी हनुमान कवच की विधि और फायदे

Date : 2023-05-03

पंचमुखी हनुमान कवच की विधि और फायदे



कलयुग में हनुमान जी की पूजा करने से अनेक लाभ प्राप्त होते है और व्यक्ति के सभी कष्ट समाप्त होते है। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करता है उसके सभी कष्ट समाप्त हो जाते है। मान्यता है कि हनुमान जी ने पंचमुखी रूप में अवतार लेकर रावण के भाई अहिरावण का वध किया था। इस ब्लॉग में पंचमुखी हनुमान कवच की पूजा विधि और पंचमुखी हनुमान कवच के फायदे की चर्चा करेंगे।


पंचमुखी हनुमान कवच की विधि

● पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ मंगलवार के दिन किया जाता है।

● मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके स्वछ हो जाए

● इसक बाद पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर के सम्मुख तेल का दीपक जलाए।

● हनुमान जी के चरणों में फूल चढ़ाए और पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करे।


पंचमुखी हनुमान कवच के फायदे

● इस कवच का पाठ करने से शत्रुओ पर विजय प्राप्त होती है।

● इस कवच का पाठ करने से कोर्ट केस में जीत के योग बनते है।

● इस कवच का पाठ करने से स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए समाप्त हो जाती है।

● इस कवच का पाठ करने से आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती है।

● इस कवच का पाठ करने से परिवार में सुख शांति रहती है ।

● इस कवच का पाठ करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

● इस कवच का पाठ करने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

● इस कवच का पाठ करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.