नीलम रत्न पहनने के फायदे

Date : 2023-03-10

नीलम रत्न पहनने के फायदे



नीलम शनि का रत्न होता है। नीलम रत्न धारण करने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते है और शनि ग्रह के शुभ प्रभाव प्राप्त होते है। नीलम रत्न वृष लग्न, तुला लग्न, मकर लग्न, कुम्भ लग्न, कन्या लग्न और मिथुन लग्न वालो को धारण करना चाहिए। इन लग्न के व्यक्ति नीलम रत्न जरूर धारण कर सकते है। इन लग्न वालो को नीलम रत्न धारण करने से कोई नुकसान नहीं होता है इन लग्नो के व्यक्ति नीलम रत्न जरूर धारण कर सकते है इन्हे नीलम धारण करने से सिर्फ लाभ ही होगा। नीलम रत्न धारण करने से शनि की महादशा, शनि की सादे साती, शनि की ढैय्या आदि से बचाव होता है और शनि के शुभ फल प्राप्त होते है। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे नीलम रत्न धारण करने से क्या क्या फायदे होते है।



नीलम रिंग के फायदे

* नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। नीलम रिंग धारण करने से व्यक्ति के पास धन आने लगता है।

* नीलम रिंग धारण करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है ऐसे व्यक्ति के पास धन संचय होने लगता है। लाइफ में तरक्की के अवसर प्राप्त होते है।

* नीलम रिंग धारण करने से व्यापार और नौकरी में उन्नति प्राप्त होती है। व्यापार और नौकरी में मेहनत के अनुसार तरक्की प्राप्त होती है।

* नीलम रत्न धारण करने से स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए भी समाप्त होने लगती है। हड्डी, नसे नाड़ी, सर्वाइकल जैसी समस्या समाप्त होने लगती है।

* नीलम रत्न धारण करने से मेहनत के अनुसार तरक्की प्राप्त होती है। नीलम रत्न धारण करने से मेहनत का फल पूर्ण रूप से प्राप्त होता है।

* नीलम रत्न धारण करने से आलस समाप्त हो जाता है व्यक्ति में फुर्ती आती है। व्यक्ति का मेहनत करने का मन करता है जिसके कारण ऐसे व्यक्ति को सफलता प्राप्त होने लगती है।

* नीलम रत्न धारण करने से गुप्त शत्रु समाप्त हो जाते है। नीलम रत्न धारण करने से शत्रुओ पर विजय प्राप्त होती है।

* नीलम रत्न धारण करने से कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है। नीलम रत्न धारण करने वाले व्यक्ति का कर्जा जल्दी उतर जाता है।

* नीलम रत्न धारण करने से नींद से जुडी समस्या समाप्त हो जाती है। नीलम रत्न धारण करने से मन शांत रहता है। अवसाद की समस्या समाप्त हो जाती है।

* नीलम रत्न धारण करने से वेहिकल और प्रॉपर्टी सुख प्राप्त होता है लाइफ में सभी सुख सुविधाए प्राप्त होती है।

* नीलम रत्न धारण करने से इनकम में वृद्धि होती है। व्यापार और नौकरी में धन लाभ के अवसर अधिक प्राप्त होते है इनकम बढ़ जाती है।

* नीलम रत्न धारण करने से घबराहट और भय या भूत प्रेत बाधा जैसी समस्या भी समाप्त हो जाती है। मन शांत रहता है।

* नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस बढ़ जाती है। नीलम धारण करने वाला व्यक्ति अपने फैसले कॉन्फिडेंस के साथ लेता है।


नीलम रत्न धारण करने की विधि

* नीलम रत्न शनिवार के दिन शुक्ल पक्ष की शाम को सूरज ढलने के बाद धारण किया जाता है।

* नीलम रत्न धारण करने से पहले दस मिनट तक नीलम रत्न को एक कटोरी में कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण में डालकर रखे और दस मिनट बाद कटोरी से निकालकर पुनः गंगाजल से धोखकर शुद्ध कर ले।

* इसके बाद अपने घर में धुप दीप जलाकर शनि के मंत्र का 108 बार जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। इसके बाद अपने सीधे हाथ की मध्यमा ऊँगली में नीलम रत्न धारण करे।




ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.