नीच के शनि के उपाय

Date : 2023-01-31

नीच के शनि के उपाय



कुंडली में शनि ग्रह का बहुत महत्व होता है। कुंडली में शनि कार्य क्षेत्र, धन, मेहनत, गुप्त शत्रु, कोर्ट केस के कारक होते है अगर कुंडली में शनि नीच का हो जाए तो समस्या उत्पन्न होने लगती है। नीच के शनि के कारण धन सम्बंधित समस्या उत्पन्न होने लगती है जीवन में कर्ज की स्थिति बन सकती है। मेहनत का फल पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होता है व्यर्थ की भागदौड़ अधिक होती है। कुंडली में नीच का शनि होने पर जातक की मेहनत व्यर्थ हो जाती है उसे अपनी मेहनत के परिणाम पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होते है। कार्य क्षेत्र में भी समस्या रहती है जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। जीवन में संघर्ष अधिक करना पड़ता है। करियर में उन्नति होने में रूकावट रहती है। इनकम भी कम होती है इनकम में वृद्धि होने में रूकावट रहती है। वाद विवाद और लड़ाई झगड़े के योग बनते है। जिसकी कुंडली में शनि नीच का होता है उसके गुप्त शत्रु बन सकते है शत्रुओ से ऐसे व्यक्ति को परेशानी रहती है। शनि ग्रह कोर्ट केस आदि समस्याओ के कारक होते है इसलिए कुंडली में नीच का शनि होने पर कोर्ट केस आदि मामलो में फसने की सम्भावना रहती है। अतः कुंडली में शनि का मजबूत होना आवश्यक होता है अगर कुंडली में शनि नीच का हुआ तो जीवन में ऐसे जातक को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए कुंडली में शनि ग्रह का मजबूत होना अति आवश्यक होता है। अगर आपकी कुंडली में भी शनि नीच राशि में विद्यमान है तो आपको शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए। उपाय करने से शनि ग्रह के दुष्प्रभाव समाप्त होंगे और शनि आपको शुभ परिणाम देने लगेंगे।



नीच के शनि के उपाय

- नीच के शनि के लिए प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

- नीच के शनि के लिए प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

- नीच के शनि के लिए 21 शनिवार शनि मंदिर में काली साबुत उड़द का दान करे।

- नीच के शनि के लिए शनिवार के दिन काले तीन और शक़्कर काली चींटियों को खिलाए।

- नीच के शनि के लिए काली वस्तुओ का दान शनिवार के दिन करे।

- नीच के शनि के लिए एक लोहे का छल्ला अपनी मध्यमा ऊँगली में शनिवार की शाम को धारण करे।

- नीच के शनि के लिए प्रत्येक शनिवार शाम के समय शनि चालीसा का पाठ करे।

- नीच के शनि के लिए प्रत्येक शनिवार शनि देव का व्रत करे।

- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में तिल का दीया जलाने से भी शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

- नीच के शनि के लिए शनिवार के दिन काला कपड़ा पहनें।

- शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करें।

- शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति प्राप्त होती है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.