नीच के मंगल के उपाय

Date : 2023-08-29

नीच के मंगल के उपाय



कुंडली में मंगल हिम्मत, पराक्रम, ब्लड, हड्डी, छोटे भाई, गुप्त रोग के कारक होते है। अगर कुंडली में मंगल नीच का होता है तो कुंडली में अनेक प्रकार की समस्याए उत्पन्न होने लगती है। इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे की नीच के मंगल से कौन कौन सी समस्याए उत्पन्न होती है और नीच के मंगल के लिए क्या उपाय करने चाहिए


नीच के मंगल के दुष्प्रभाव

* नीच का मंगल होने के कारण छोटे भाई के सुख में कमी रहती है। छोटे भाई के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं होते है। अगर छोटा भाई होता है तो उससे अलगाव के योग बनते है।

* नीच के मंगल होने के कारण ब्लड से सम्बंधित समस्याए उत्पन्न होती है। नीच के मंगल के कारण खून में इन्फेक्शन होने के योग बनते है।

* नीच के मंगल होने के कारण पराक्रम और हिम्मत में कमी रहती है। ऐसा व्यक्ति डरपोक स्वभाव का होता है। ऐसा व्यक्ति जल्दी घबरा जाता है।

* नीच के मंगल होने के कारण गुप्त रोग पाइल्स, भगंदर जैसी समस्या होने की सम्भावना रहती है। ऐसे व्यक्ति को ज्यादा मिर्च मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए।

* कुंडली में नीच का मंगल होने के कारण हड्डियों में कमजोरी रहती है। हड्डियों से सम्बंधित समस्याए उत्पन्न होती है। मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है।


नीच के मंगल के उपाय

* नीच के मंगल को मजबूत करने के लिए मूंगा रत्न धारण करे। लेकिन मूंगा धारण करने से पहले ज्योतिषी को कुंडली अवश्य दिखाए।

* नीच के मंगल को ठीक करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। रुद्राक्ष धारण करने से भी नीच के मंगल के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

* नीच के मंगल को ठीक करने के लिए प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी का व्रत करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

* नीच के मंगल को ठीक करने के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।

* नीच के मंगल को ठीक करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करे। प्रत्येक मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाए।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.