नीच के बुध के उपाय

Date : 2023-09-06

नीच के बुध के उपाय



बुध कुंडली में लर्निंग पावर, मैथ्स, हाथ, गले, स्किन, आंत, धन के कारक होते है। अगर कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होते है तो कई प्रकार की समस्याए उत्पन्न होने लगती है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की नीच के बुध के क्या क्या दुष्प्रभाव होते है और नीच के बुध के लिए क्या उपाय करने चाहिए।


नीच के बुध के दुष्प्रभाव

* कुंडली में बुध के नीच का होने के कारण लर्निंग पावर कमजोर होती है। मेमोरी भी कमजोर हो जाती है। इसलिए नीच का बुध होना कुंडली में अच्छा नहीं होता है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण स्टूडेंट को भी नुकसान होता है। बच्चो की मैथ्स कमजोर होती है। जिन बच्चो की कुंडली में बुध नीच का होता है उनकी मैथ्स भी कमजोर होती है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण स्किन से जुडी समस्या होती है। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध नीच का होता है उनको स्किन से जुडी कई प्रकार की समस्याए होने लगती है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण आंतो से जुडी समस्या उत्पन्न होती है। जिन लोगो की कुंडली में बुध नीच का होता है उनको आंतो से जुडी समस्या जैसे हर्निया हो सकता है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण धन सम्बंधित समस्या होती है। धन आगमन में समस्या होती है धन का नुकसान होता है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण गले से जुडी समस्या होने लगती है। गले में इन्फेक्शन की समस्या होने लगती है बच्चो को टॉन्सिल की समस्या होने लगती है।

* कुंडली में बुध नीच का होने के कारण हाथो में भी समस्या होती है। हाथ और कंधे में भी समस्या होने लगती है हाथो में दर्द की समस्या हो सकती है।


नीच के बुध के उपाय

* नीच के बुध को मजबूत करने के लिए ज्योतिषी की सलाह पर पन्ना रत्न धारण कर सकते है लेकिन इसके लिए कुंडली में बुध योग कारक होना चाहिए। तभी नीच के बुध का रत्न पन्ना धारण कर सकते है।

* नीच के बुध को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः। प्रत्येक बुधवार को हरे रंग के वस्त्र धारण कर सकते है।

* नीच के बुध को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बुधवार गणेश भगवान का व्रत कर सकते है। गणेश जी का व्रत करने से भी बुध ग्रह के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

* नीच के बुध को मजबूत करने के लिए रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। बुध के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। रुद्राक्ष धारण करने से भी बुध के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

* नीच के बुध को मजबूत करने के लिए बुध गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते है ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.