Date : 2023-05-20
नौकरी प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली मंत्र
आज के आधुनिक समय में नौकरी प्राप्त होना थोड़ा कठिन होता जा रहा है क्योकि जनसख्यां में निरंतर वृद्धि होती जा रही है और नौकरी जनसख्यां के अनुसार पर्याप्त नहीं है इसलिए नौकरी पाना कठिन कार्य हो गया है। विशेषकर कोई स्थाई या सरकारी नौकरी प्राप्त करना एक दुष्कर कार्य बन चुका है। आजकल के युवा कोई स्थाई नौकरी या सरकारी नौकरी प्राप्त न कर पाने के कारण निराशा में पड़ जाते है और डिप्रेशन, एंग्जायटी का शिकार हो जाते है। अगर उन्हें कोई अच्छी स्थाई या सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं होती है तो वो जीवन व्यापन के लिए कोई छोटी नौकरी पकड़ लेते है जिसको करते हुए उनके जीवन के कीमती वर्ष बर्बाद हो जाते है और करियर खराब हो जाता है। कुछ युवा स्थाई नौकरी या सरकारी नौकरी प्राप्त ना होने के कारण बिज़नेस करना शुरू कर देते है और बिज़नेस में भी असफल हो जाते है जिसके कारण धन हानि का सामना उनको करना पड़ता है अतः कुल मिलाकर आज के इस आधुनिक युग में समय पर स्थाई नौकरी प्राप्त करना बेहद आवश्यक है। इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे की हिन्दू धर्म में ऐसे कौन से शक्तिशाली मंत्र है जिनका जाप करने से शीघ्र ही स्थाई नौकरी प्राप्त हो सकती है।
नौकरी प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली मंत्रनौकरी पाने का सूर्य मंत्र - ॐ घृणि सूर्याय नमः।।सूर्य ग्रह मान सम्मान के कारक होते है और कुंडली में दसवा स्थान करियर के साथ साथ मान सम्मान का भी होता है अतः नौकरी का सम्बन्ध और मान सम्मान का आपस में पूर्ण सम्बन्ध है इसलिए नौकरी अगर आपके पास अच्छी नौकरी होगी तो ही आपको समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा। इसलिए नौकरी के लिए सूर्य भगवान के मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे आपको अच्छी सम्मान जनक नौकरी प्राप्त होगी और मान सम्मान भी प्राप्त होगा। सूर्य भगवान के मंत्र का जाप करने से आपको जल्दी सम्मान जनक नौकरी प्राप्त होगी। जिसको करके आपको धन की प्राप्त होगी और समाज में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा।
नौकरी पाने का हनुमान मंत्र - ऊं श्री हनुमते नमः।।हनुमान जी के मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है और जीवन से संघर्ष समाप्त होता है। आजकल के युवा अपने करियर में जो संघर्ष कर रहे है और नौकरी पाने का प्रयत्न कर रहे है उनको इसके लिए हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए। हनुमान जी की पूजा करने से उनकी सभी प्रकार की समस्याए समाप्त होंगी और उनको जल्दी स्थाई नौकरी प्राप्त हो जाएगी। हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र का जाप करने से करियर में आ रही रूकावट दूर हो जाती है और जल्दी अच्छी और स्थाई नौकरी प्राप्त हो जाती है और आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।
नौकरी पाने का शिव मंत्र - श्री रुद्राय नम:।।भगवान शिव सभी कष्टों को हरने वाले है। भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते है इसलिए भगवान शिव की पूजा करने से शीघ्र ही लाभ प्राप्त होता है और भगवान शिव शीघ्र ही अपने भक्तो के कष्टों को समाप्त कर देते है और उनकी इच्छाओ को पूरा करते है इसलिए जिन लोगो को अपने जीवन और करियर में संघर्ष करना पड़ रहा है वो भगवान शिव की शरण में जाए। इससे जल्दी ही स्थाई नौकरी की मनोकामना पूरी होगी और जल्दी स्थाई नौकरी प्राप्त हो जाएगी और जीवन से संघर्ष और आर्थिक तंगी समाप्त हो जाएगी। आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।
नौकरी पाने का शनि मंत्र - ऊं शं शनैश्चराय नम:।।कुंडली में शनि देव कर्म कारक होते है और शनि कुंडली में इनकम के कारक भी होते है। इसलिए नौकरी के लिए शनि देव की पूजा करना बहुत ही लाभदायक होता है। शनि देव कर्म के कारक होते है इसलिए कर्मो का फल शीघ्र प्राप्त करने के लिए शनि देव की पूजा करनी चाहिए। शनि देव की पूजा करेंगे और शनि देव के मंत्र का जाप करेंगे तो जल्दी नौकरी की समस्या समाप्त होगी और आपको आपकी मेहनत का फल भी पूर्ण रूप से जल्दी प्राप्त होगा। इसलिए जल्दी स्थाई नौकरी प्राप्त करने के लिए और अच्छी इनकम के लिए शनि देव की पूजा करना बहुत आवश्यक है। शनि देव की पूजा करने से और शनि देव के मंत्र का जाप करने से नौकरी और धन की समस्या समाप्त हो जाती है।
नौकरी पाने का लक्ष्मी मंत्र - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।।माता लक्ष्मी धन प्रदान करने वाली देवी है और नौकरी करके ही धन कमाया जाता है इसलिए जल्दी अच्छी इनकम वाली नौकरी पाने के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करे और माता लक्ष्मी के शक्तिशाली मंत्र का जाप करे। इससे शीघ्र ही जीवन में चल रही आर्थिक तंगी समाप्त होगी। जीवन में चल रहा संघर्ष समाप्त होगा और जल्दी ही आपको अच्छी और स्थाई नौकरी प्राप्त हो जाएगी। आपके पास धन आएगा। धन संचय होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। अतः नौकरी और धन के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करे और माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करे।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा