नारियल के बीज से पुत्र प्राप्ति के उपाय

Date : 2023-05-09

नारियल के बीज से पुत्र प्राप्ति के उपाय



हिन्दू धर्म में नारियल का बीज भगवान शिव का आशीर्वाद माना जाता है। नारियल के बीज से पुत्र प्राप्ति के योग बन जाते है ऐसी मान्यता है। नारियल का बीज पुत्र का रूप ही माना जाता है। इसलिए नारियल के बीज का सेवन करने से पुत्र प्राप्ति की मान्यता है। इसमें भगवान शिव का आशीर्वाद होता है जो पुत्र प्राप्ति में सहायक होता है। इसलिए पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल के बीज का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी होने के योग बन जाते है। लेकिन इसका प्रयोग पूरी विधि और नियम के साथ करना चाहिए।



पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल के बीज का प्रयोग करने के नियम

● सुबह सोमवार के दिन प्रातः काल उठकर स्नान करके स्वच्छ हो जाए।

● स्नान करने के पश्चात अपने घर में मंदिर में शिव की मूर्ति या शिव की तस्वीर के सम्मुख धुप दीप जलाए।

● भगवान शिव के सम्मुख बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे और प्रार्थना करे की आपकी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी हो जाए।

● इसके पश्चात नारियल का बीज शिवलिंग पर चढ़ाए।

● इसके बाद नारियल का बीज गाय के दूध के साथ बीज साबुत निगल जाए।

● नारियल का ये उपाय आपको सोमवार के दिन करना है।


निष्कर्ष : नारियल का उपाय पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव का ध्यान करते हुए करे और उपरोक्त बताई गई विधि और नियम के अनुसार नारियल के बीज का प्रयोग करे। आपकी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी होने के योग बन जाएंगे।




ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.