मिथुन राशि के स्वामी गणेश भगवान होते है। मिथुन राशि वालो को गणेश भगवान की पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है इसलिए मिथुन राशि के जातको को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। गणेश भगवान की पूजा करने से मिथुन राशि के जातको की सभी इच्छाए पूरी होती है और जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है। मिथुन राशि के जातक अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनके जीवन में कोई बड़ा कष्ट नहीं आता है और यदि कोई कष्ट चल रहा है तो गणेश भगवान की पूजा करने से उनके जीवन में चल रही समस्याए और कष्ट समाप्त हो जाते है। मिथुन राशि के जातक अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनको कोई शत्रु परेशान नहीं कर पाता है उनके सभी शत्रु स्वतः ही नष्ट हो जाते है गणेश भगवान की पूजा करने से मिथुन राशि वालो को शत्रुओ से मुक्ति प्राप्त होती है इसलिए मिथुन राशि वालो को गणेश भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए। मिथुन राशि के जातक अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनको अपने लाइफ में तरक्की प्राप्त होती है करियर में तरक्की प्राप्त होती है करियर में उनको संघर्ष नहीं करना पड़ता है और करियर में मेहनत के अनुसार तरक्की प्राप्त होती है। मिथुन राशि के जातक अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनके जीवन में धन सम्बंधित समस्या भी कभी नहीं आती है धन की सभी समस्याए मिथुन राशि वालो की माता लक्ष्मी समाप्त कर देते है और गणेश भगवान की पूजा करने से मिथुन राशि वालो की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है। मिथुन राशि वाले अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए समाप्त हो जाती है गणेश भगवान की पूजा करने से मिथुन राशि वालो को जल्दी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओ से छुटकारा प्राप्त होता है। मिथुन राशि वाले अगर गणेश भगवान की पूजा करते है तो उनको कभी भी मानसिक तनाव और डिप्रेशन नहीं होता है मन उनका मजबूत बनता है जिसके कारण कोई समस्या उनको परेशान नहीं करती है। इसलिए मिथुन राशि वालो को गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए।
गणेश भगवान की पूजा करने की विधि
● सुबह उठकर स्नान करे और स्वच्छ होकर गणेश जी की मूर्ति के सम्मुख देसी घी का दीपक जलाए।
● गणेश जी के मस्तक पर तिलक लगाए।
● गणेश जी को दूर्वा, अक्षत, फूल, माला, चढ़ाए।
● गणेश को को लड्डुओं का भोग लगाए।
● गणेश जी की मूर्ति के सम्मुख बैठकर गणेश चालीसा का पाठ करे।
● गणेश जी के मंत्र का जाप करे ॐ गं गणपतये नमः।
मिथुन राशि वालो को कौन सा व्रत करना चाहिए ?
मिथुन राशि वालो को गणेश जी का व्रत ही करना चाहिए। गणेश जी का व्रत बुधवार के दिन किया जाता है। बुधवार के व्रत करने से मिथुन राशि वालो को बहुत लाभ प्राप्त होता है मिथुन राशि वाले जातक अगर बुधवार को गणेश जी का व्रत करते है तो उनकी सभी इच्छाए जल्दी ही पूरी हो जाती है और उनके जीवन में चल रही समस्याए समाप्त हो जाती है। मिथुन राशि वालो को गणेश जी का व्रत करने से करियर में तरक्की प्राप्त होती है और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है परिवार में सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है परिवार में धन की समस्या नहीं होती है परिवार में तरक्की के योग बनते है परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य होने शुरू हो जाते है। परिवार तरक्की करता है। 21 बुधवार गणेश जी का व्रत करे। अतः मिथुन राशि वालो को बुधवार के दिन गणेश जी का व्रत जरूर करना चाहिए।
गणेश जी के व्रत की विधि
● सुबह स्नान करके स्वच्छ होकर अपने घर में मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख देसी घी का दीपक जलाए।
● गणेश जी को दूर्वा, अक्षत, फूल, माला, चढ़ाए।
● गणेश जी के सम्मुख बैठकर ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करे।
● गणेश जी की आरती करे।
● गणेश जी को फल का भोग लगाए।
● व्रत वाले दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करे।
● शाम को पुनः गणेश जी के सम्मुख देसी घी का दीपक जलाए और गणेश जी की आरती करे।
● बिना नमक का भोजन शाम के समय करना है भोजन करने से पहले गणेश जी को भोग जरूर लगाए।