आज के आधुनिक समय में ज्यादातर युवा बिज़नेस करना चाहते है क्योकि नौकरी करके जीवन की सिर्फ सामान्य जरूरत को पूरा किया जा सकता है नौकरी करके धनी नहीं बना जा सकता है। इसी कारण आजकल के युवा को नौकरी की जगह बिज़नेस में ज्यादा रूचि है। लेकिन लोग कन्फ्यूज़ होते है की उन्हें कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनको समझ ही नहीं आता है की उनके लिए कौन सा व्यापार अच्छा रहेगा। लोग अपनी राशि के अनुसार व्यापार चुनते है जो की बिल्कुल गलत है राशि के अनुसार बिज़नेस करने पर कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है कुंडली में दसवा स्थान कार्य क्षेत्र का होता है इसलिए अपनी कुंडली के दसवे स्थान से सम्बंधित ग्रह के बिज़नेस करने पर बिज़नेस में सफलता प्राप्त होती है इसलिए बिज़नेस राशि के अनुसार नहीं करना चाहिए। बिज़नेस हमेशा अपनी लग्न कुंडली के अनुसार दसवे स्थान से सम्बंधित ग्रह का करना चाहिए तभी बिज़नेस में सफलता प्राप्त हो पाती है। इस ब्लॉग में हम मेष लग्न वालो को कौन सा व्यापार करना चाहिए उसकी चर्चा करेंगे।
मेष लग्न वालो को कौन सा व्यापार करना चाहिए ?
● कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है मेष लग्न की कुंडली में दसवे स्थान के मालिक शनि ग्रह होते है इसलिए मेष लग्न वालो को शनि ग्रह से सम्बंधित बिज़नेस करने से लाभ होगा।
● शनि ग्रह से सम्बंधित बिज़नेस मेष लग्न वालो को करने चाहिए जैसे लोहे का कार्य, लकड़ी, कोयला, मोटर के स्पेयर पार्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग, सीमेंट, ईट रोड़ी, ट्रांसपोर्ट, वेहिकल की एजेंसी, मशीनरी, मुर्गी पालन, गैस एजेंसी, पेट्रोल, ज़मीन से निकलने वाले पत्थर, ऑयल। इनमे से कोई भी बिज़नेस मेष लग्न वाले जरूर कर सकते है।
मेष लग्न वालो के लिए व्यापार में तरक्की के उपाय
● प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।
● प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। प्रत्येक शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जरूर जलाए।
● भाग्य में वृद्धि के लिए और बिज़नेस में तरक्की और धन के लिए पुखराज रत्न धारण करे। पुखराज रत्न धारण करने से धन आएगा और लाइफ में तरक्की होगी।
● प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए। इससे राहु केतु जैसे अशुभ ग्रहो के दुष्प्रभाव समाप्त होंगे।
● प्रत्येक बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाए।
● प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।
● धन के लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करे और प्रत्येक शुक्रवार व्रत करे।
● प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।