मंगला गौरी व्रत 2022 कब है जाने तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Date : 2022-07-07

मंगला गौरी व्रत 2022 कब है जाने तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 


मंगला गौरी व्रत 2022

सावन में मंगलवार का विशेष महत्व है। सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इस व्रत में माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस साल सावन में कुल चार मंगला गौरी व्रत होंगे। सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होगा। सावन का पहला मंगला गौरी व्रत सर्वार्थ सिद्ध योग में रखा जाएगा। इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी। पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को है।

 

सावन मंगला गौरी व्रत date 2022

19 जुलाई, पहला मंगला गौरी व्रत
26 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत
2 अगस्त, तीसरा मंगला गौरी व्रत
9 अगस्त, चौथा मंगला गौरी व्रत

 

मंगला गौरी व्रत पूजा विधि

- मंगला गौरी व्रत के दिन प्रात: काल स्नान करें और साफ कपड़े पहने।

- फिर अपने घर के मंदिर की सफाई करे। एक चौकी रखें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें।

- फिर देवी को सुहाग सामग्री, 16 ऋृंगार, चूड़ियां, सूखे मेवे, नारियल, इलायली, लौंग, सुपारी और मिठाई अर्पित करें।

- फिर पूजा के बाद माता की आरती करे और कथा सुनें।

- इसके बाद माता को भोग लगाया गया प्रसाद लोगों में बांट दें।

 

मंगला गौरी व्रत के लाभ

- मंगला गौरी व्रत से शादी की रूकावट दूर होती है।

- मंगला गौरी व्रत करने से जल्दी शादी होने के योग बन जाते है।

- मंगला गौरी व्रत करने से मैरिड लाइफ अच्छी रहती है।

- मंगला गौरी व्रत करने से गृहस्त सुख में वृद्धि होती है।

- मंगला गौरी का व्रत करने से मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होने के योग बनते है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.