मंगल ग्रह को मजबूत करने के उपाय

Date : 2023-04-08

मंगल ग्रह को मजबूत करने के उपाय



मंगल ग्रह कुंडली में एक महत्वपूर्ण ग्रह है मंगल शरीर में ब्लड और हड्डी का कारक होता है। मंगल ग्रह मासपेशियो के भी कारक होते है। मंगल कुंडली में छोटे भाइयो के कारक होते है मंगल प्रॉपर्टी के कारक होते है। मंगल पराक्रम और हिम्मत के कारक भी होते है। मंगल गुप्त रोगो के कारक भी होते है मंगल अगर कुंडली में पीड़ित होता है तो मैरिड लाइफ में भी समस्या आती है इसलिए कुंडली में मंगल ग्रह का मजबूत होना आवश्यक होता है। इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे मंगल ग्रह के पीड़ित होने के कारण क्या क्या समस्याए उत्पन्न होती है और मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।


मंगल के पीड़ित होने पर उत्पन्न समस्याए

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो छोटे भाई से सम्बंधित समस्या होती है। छोटे भाई के सुख में कमी रहती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो गुप्त रोग हो सकते है पाइल्स, भगंदर, अंडकोष से सम्बंधित समस्या हो सकती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो प्रॉपर्टी से जुडी समस्या होती है प्रॉपर्टी बनने में देरी होती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो ब्लड से सम्बंधित समस्या होती है ब्लड इन्फेक्शन जैसी समस्या हो सकती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो माशपेशियों से सम्बंधित समस्या उत्पन्न होती है। मांसपेशियों में कमजोरी होती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो मैरिड लाइफ में भी समस्या आती है। पति पत्नी के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न होती है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो पराक्रम और हिम्मत में भी कमी रहती है ऐसा व्यक्ति डरपोक स्वभाव का भी हो जाता है।

* अगर कुंडली में मंगल पीड़ित है या कमजोर है तो क्रोध अधिक आता है ऐसा व्यक्ति चिड़चिड़े स्वभाव का होता है और उसे छोटी छोटी बातो पर गुस्सा आता है।


मंगल को मजबूत करने के उपाय

* मंगल को मजबूत करने के लिए ज्योतिषी की सलाह पर मूंगा रत्न धारण करे।

* मंगल को मजबूत करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है।

* मंगल को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र का जाप करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।

* मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करे।

* मंगल को मजबूत करने के लिए बजरंगबाण का पाठ करे।

* मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी का व्रत करे और 11 मंगलवार हनुमान जी पर चोला चढ़ाए।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा   
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.