मंगल दोष की शांति के लाल किताब के उपाय

Date : 2023-04-13

मंगल दोष की शांति के लाल किताब के उपाय



मंगल दोष के दुष्प्रभाव


* मंगल दोष के कारण परिवार में लड़ाई झगड़े की स्थिति रहती है परिवार में अशांति बनी रहती है।

* मंगल दोष के कारण शादी में देरी और रूकावट की स्थिति बनती है शादी के बाद भी मैरिड लाइफ में समस्या रहती है।

* मंगल दोष के कारण खून से जुडी समस्या होने का डर बना रहता है।

* मंगल दोष के कारण पाइल्स, बवासीर, भगंदर जैसी समस्या हो सकती है।

* मंगल दोष के कारण छोटे भाई के सुख में कमी रहती है छोटे भाई की तरफ से मन परेशान हो सकता है।

* मंगल दोष के कारण मांसपेशियों में समस्या रहती है मांसपेशियों में कमजोरी रहती है।

* मंगल दोष के कारण मकान, प्रॉपर्टी, ज़मीन से जुडी समस्या आती है।


मंगल दोष को समाप्त करने के लाल किताब के उपाय

* लगातार 43 दिनों तक आँखों में सुरमा लगाए। इससे मंगल दोष के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

* घर के दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाए या मंगलवार के दिन नीम के पेड़ में जल चढ़ाए।

* प्रतिदिन शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करे। हनुमान जी पर चोला चढ़ाए।

* मंगलवार के दिन गुड़ का दान करे। इससे मंगल दोष समाप्त होता है मंगल दोष की शांति होती है।

* मंगल छोटे भाई के कारक होते है इसलिए अपने छोटे भाई को सपोर्ट करे। अपने छोटे भाई की गलतियों को क्षमा करे और उनका ध्यान रखे।
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.