लाल किताब के अनुसार शुक्र का बारहवें भाव में फल

Date : 2024-02-11

लाल किताब के अनुसार शुक्र का बारहवें भाव में फल



शुक्र के बारवे स्थान में फल

* लाल किताब के अनुसार बारवे स्थान में शुक्र बहुत अच्छे परिणाम देता है। ऐसे जातक की पत्नी मुसीबत के समय काम आने वाली होगी। जातक की पत्नी मुसीबत के समय जातक के साथ ढाल बनकर खड़ी रहने वाली होगी।

* महिलाओं से मदद लेना जातक के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा। इसलिए ऐसे व्यक्ति को महिलाओ से अच्छे सम्बन्ध रखने चाहिए। महिलाओ से गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए।

* ऐसे जातक को सरकार से सहयोग और लाभ मिलेगा। ऐसे जातक को सरकारी कार्यो में लाभ प्राप्त होगा। सरकार से ऐसे जातक को विशेष सहयोग प्राप्त होगा।

* शुक्र की बृहस्पति से शत्रुता के कारण पत्नी को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। पत्नी का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। बारवे स्थान में शुक्र जातक 59 साल की उम्र में उच्च आध्यात्मिक शक्तियों प्राप्त करता है।


बारवे स्थान में शुक्र के उपाय

* पत्नी नीला फूल या फल सूर्यास्त के समय किसी सुनसान जगह पर खोद कर दबाए। इससे स्वास्थ अच्छा रहेगा।

* पत्नी का सम्मान करे।

* गाय पालें और दान भी करें।

* प्रत्येक शुक्रवार गाय को रोटी खिलाए।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.