कुंडली से जाने पुरुषो में योन रोगो के ज्योतिषीय कारण

Date : 2022-09-13

कुंडली से जाने पुरुषो में योन रोगो के ज्योतिषीय कारण



- कुंडली में शुक्र ग्रह योन शक्ति के कारक होते है। अगर कुंडली में शुक्र सूर्य का कैसा भी सम्बन्ध पुरुषो की कुंडली में बनता है तो ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आने की सम्भावना रहती है। उनके स्पर्म काउंट कम होने की सम्भावना रहती है।


- कुंडली में शुक्र यदि रोग स्थान के मालिक के साथ किसी भी स्थान में बैठा हो तो भी ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आने की सम्भावना रहती है और उनको योन रोग भी हो सकते है।


- कुंडली में यदि शुक्र नीच का हो तो भी ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आ सकती है। उनको गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है।


- कुंडली में यदि शुक्र अस्त हो या जीरो डिग्री का हो तो भी ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आ सकती है। उनको गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है।


- कुंडली में यदि शुक्र रोग स्थान में बैठा हो और पाप ग्रहो की प्रभाव में है तो भी पुरुषो की योन शक्ति में कमी आ सकती है। उनको गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है।


- कुंडली में यदि शुक्र शनि राहु के साथ बैठा हो तो भी ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आ सकती है। उनको गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है। इस योग में पुरुष नपुंसक भी हो सकते है।


- यदि कुंडली में सप्तम भाव में बुध शनि बैठे हो तो भी ऐसे पुरुषो की योन शक्ति में कमी आ सकती है। उनमे नपुंकता की सम्भावना भी रहती है।


- यदि कुंडली में सप्तम भाव के मालिक बुध शनि के साथ बैठे हो तो भी ऐसे पुरुषो में नपुंकता आने की सम्भावना बनती है। उनकी योन शक्ति में कमी आने के योग बनते है।


- यदि कुंडली में शुक्र पर शनि राहु की दृष्टि हो तो भी ऐसे पुरुषो में नपुंकता आने की सम्भावना बनती है। उनकी योन शक्ति में कमी आने के योग बनते है।


- कुंडली में यदि शुक्र बारवे स्थान में हो और पाप ग्रहो के प्रभाव में हो तो भी ऐसे पुरुषो में नपुंकता आने की सम्भावना बनती है। उनकी योन शक्ति में कमी आने के योग बनते है।


- कुंडली में यदि शुक्र बारवे स्थान के मालिक के साथ हो और पाप ग्रहो के प्रभाव में हो तो भी ऐसे पुरुषो में नपुंकता आने की सम्भावना बनती है। उनकी योन शक्ति में कमी आने के योग बनते है।





ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.