१ कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है और नोवा स्थान भाग्य का होता है और सूर्य और मंगल सरकारी नौकरी के कारक होते है। जब कुंडली में दसवे स्थान और नोवे स्थान का आपस में स्थान परिवर्तन हो जाए और उनमे से किसी एक के साथ सूर्य या मंगल बैठ जाए तो आईएएस, आईपीएस बनने के योग बनते है। २ दसवे स्थान पर उच्च का सूर्य बुध के साथ बैठा हुआ हो तो भी आईएएस बनने के योग बनते है इन ग्रहो पर शनि का प्रभाव नहीं होना चाहिए। ३ दसवे स्थान पर सूर्य मंगल उच्च या मित्र राशि में बैठे हुए हो तो भी आईएएस बनने के योग बनते है ध्यान रहे इन ग्रहो पर शनि का प्रभाव नहीं होना चाहिए। ४ दसवे स्थान पर उच्च का मंगल बैठा हुआ हो और सूर्य की दृष्टि भी मंगल पर हो तो उच्च पद पर सरकारी नौकरी के योग बनते है। ५ दसवे स्थान पर रुचक योग अर्थात मंगल स्वराशि का होकर बैठा हुआ है तो भी उच्च पद पर सरकारी नौकरी के योग बनते है।