Date : 2023-03-26
कुंडली में मंगल दोष कैसे देखे
मांगलिक दोषकुंडली में जब मंगल लग्न, चौथे, सातवे, आठवे या बारवे स्थान में होता है तो पूर्ण रूप से मांगलिक दोष बनता है। जब मंगल के साथ सूर्य, केतु, राहु या शनि होते है तो उच्च मांगलिक दोष का निर्माण होता है उच्च मांगलिक दोष ज्यादा खराब माना जाता है इसमें शादी शुदा लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं होती है मैरिड लाइफ में समस्या रहती है पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े की स्थिति रहती है कई बार शादी चलने में भी समस्या आ जाती है गृहस्त सुख में कमी आने की सम्भावना बनी रहती है अतः उच्च मांगलिक दोष ज्यादा अच्छी स्थिति नहीं है। इसकी शांति की पूजा करवानी चाहिए।
मांगलिक व्यक्ति का स्वभाव और बर्ताव कैसा होता है ?* मांगलिक व्यक्ति थोड़े झगड़ालू किस्म के होते है।
* मांगलिक व्यक्ति कठोर स्वभाव के होते है। मांगलिक व्यक्ति कठोर फैसले लेते है।
* मांगलिक लोगो का स्वभाव थोड़ा जिद्दी और गुस्से वाला होता है।
* मांगलिक व्यक्ति हिम्मत वाले होते है और घबराते नहीं है।
* मांगलिक व्यक्ति में ज्यादा ऊर्जा और साहस होता है।
मांगलिक दोष का निवारण कैसा होता है ?* घर में ब्राह्मण को बुलाकर अपने मांगलिक दोष की शांति की पूजा करवाए।
* उज्जैन में भी मांगलिक दोष की पूजा होती है अंगारेश्वर महादेव उज्जैन में मंगल दोष की पूजा की जाती है।
* मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इससे भी मांगलिक दोष की शांति होती है।
* वट सावित्री और मंगला गौरी का व्रत सौभाग्य प्रदान करने वाला होता है। इससे भी मांगलिक दोष के कारण शादी में आ रही समस्या दूर हो जाती है।
* प्रत्येक मंगलवार शिवलिंग पर कुमकुम चढ़ाए और मसूर की दाल भी चढ़ा सकता है इससे भी मांगलिक दोष की शांति होती है।
* कुंडली से मंगल दोष समाप्त करने के लिए प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे मांगलिक दोष की शांति होती है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा