कुंडली में कर्ज कैसे देखें

Date : 2025-05-12

कुंडली में कर्ज कैसे देखें



* कुंडली में दूसरा स्थान धन का होता है और छठा स्थान कर्ज का होता है अगर कुंडली में दूसरे स्थान के मालिक और छठे स्थान के मालिक साथ हो तो कर्ज के योग बनते है।

* कुंडली में दूसरे स्थान के मालिक अगर छठे स्थान में होते है तो भी कर्ज के योग बनते है ऐसे व्यक्ति पर कर्जा या लोन चढ़ जाता है।

* कुंडली में बारवे स्थान के मालिक अगर छठे स्थान में हो तो भी कर्ज के योग बनते है और कर्ज में वृद्धि होती है इसके उपाय करने चाहिए।

* कुंडली में ग्यारवे स्थान के मालिक और छठे स्थान के मालिक साथ हो तो भी कर्ज के योग बनते है और कर्ज में वृद्धि होती रहती है।

* कुंडली में ग्यारवे स्थान के मालिक अगर आठवे स्थान में होते है तो भी कर्ज के योग बनते है और कर्ज उतरने में समस्या आती है इसके उपाय करने चाहिए।

* कुंडली में छठे स्थान के मालिक अगर तीसरे स्थान में होते है और पाप ग्रहो के प्रभाव में होते है तो भी कर्ज के योग बनते है।

* अगर कुंडली में छठे स्थान के मालिक बारवे स्थान में होते है और पाप ग्रह के प्रभाव में होते है तो भी कर्ज के योग बनते है इसके उपाय रकने चाहिए।


( अगर आपके ऊपर कर्ज हो रहा है तो आप हमारे whatsapp नंबर 9718467390 पर कॉल करे और अपनी बर्थ डिटेल्स भेजे )

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.