Date : 2023-02-15
कुंडली में क्रिकेटर बनने के योग
आज के समय में बहुत से बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते है और उनके माता पिता भी इस फील्ड में उनका साथ देना चाहते है क्योकि क्रिकेट में अच्छा पैसा आ गया है। क्रिकेट में धन अच्छा प्राप्त होता है इसलिए आज के समय में ज्यादा बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते है। कुंडली में खिलाडी या क्रिकेटर बनने के योग भी होते है। कुंडली में कुछ ऐसे ज्योतिषीय योग होते है जो किसी भी व्यक्ति को एक अच्छा खिलाड़ी या क्रिकेटर बनाने में सहायक होते है जिन बच्चो की कुंडली में ये योग मौजूद होते है वो बच्चे बड़े खिलाडी, क्रिकेटर बन जाते है और खेल के क्षेत्र में अपने परिवार और देश का नाम रोशन करते है। इस ब्लॉग में आज हम खिलाडी, क्रिकेटर बनाने वाले योग की चर्चा करेंगे।
क्रिकेटर बनने के योग- कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है और तीसरा स्थान हॉबी का होता है। अगर किसी बच्चे की कुंडली में दसवे स्थान का मालिक ग्रह तीसरे स्थान में है तो वो बच्चा खिलाड़ी या क्रिकेटर बन सकता है।
- अगर कुंडली में तीसरे स्थान का मालिक ग्रह दसवे स्थान में है तो वो बच्चा क्रिकेटर बन पाएगा और खेल के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेगा।
- कुंडली में मंगल ग्रह स्पोर्ट्स के कारक होते है अगर किसी की कुंडली में दसवे स्थान में मंगल ग्रह होगा तो वो बच्चा भी क्रिकेटर बन पाएगा। ऐसे बच्चे को क्रिकेटर बनने के प्रयास करने चाहिए। सफलता प्राप्त होगी।
- अगर कुंडली में दसवे स्थान का मालिक तीसरे स्थान के मालिक के नक्षत्र में होगा तो भी वो बच्चा क्रिकेटर बन पाएगा और सफलता प्राप्त करेगा।
- अगर कुंडली में तीसरे स्थान के मालिक दसवे स्थान के मालिक के नक्षत्र में होगा तो भी वो बच्चा क्रिकेटर बन पाएगा और सफलता प्राप्त करेगा।
- अगर कुंडली में दसवे स्थान का मालिक ग्रह मंगल के साथ बैठेगा या मंगल ग्रह से युति करेगा तो भी वो बच्चा क्रिकेटर बन पाएगा और सफलता प्राप्त करेगा।
- अगर कुंडली में चन्द्रमा से दसवे स्थान में मंगल बैठा होगा तो भी क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
- अगर दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में मंगल होगा तो भी क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
- अगर दशमांश कुंडली में लग्न में मंगल होगा तो क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
- अगर चंद्र कुंडली में चन्द्रमा से दसवे स्थान में मंगल बैठा होगा तो भी क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
- अगर कुंडली में दसवे स्थान में मंगल रुचक नाम का पंचमहापुरुष राजयोग बनाएगा तो भी क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
- अगर कुंडली में मंगल की दृष्टि दसवे स्थान पर होगी तो भी क्रिकेटर या खिलाड़ी बनने के योग बनते है और खेल के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के योग बनते है।
क्रिकेटर बनने के उपाय- प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ क्रां क्रीँ क्रों सः भौमाय नमः।
- क्रिकेटर बनने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करे। इससे मंगल ग्रह मजबूत होगा और खिलाड़ी बनने के योग बनेंगे।
- प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः।
- अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करे या उससे जुड़ा रत्न धारण करे। किसी ज्योतिषी से अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह का पता लगाए और उसके उपाय करे।
- प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।
- प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।
- सूर्य ग्रह फेम और प्रसिद्धि के कारक होते है इसलिए फेम और प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा