कुम्भ राशि वालो के लिए नीलम रिंग के क्या फायदे होते है

Date : 2023-03-16

कुम्भ राशि वालो के लिए नीलम रिंग के क्या फायदे होते है



नीलम रिंग शनि की रिंग होती है कुम्भ राशि शनि की ही राशि होती है। इसलिए कुम्भ राशि वाले नीलम रिंग जरूर धारण कर सकते है लेकिन कोई भी रिंग धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से कुंडली दिखाई जरूरी होती है अगर आपकी कुंडली में कुम्भ राशि लग्न, दूसरे, पांचवे, नोवे, दसवे स्थान में है तो आप नीलम रिंग जरूर धारण कर सकते है। नीलम रिंग धारण करने से आपको कई प्रकार के फायदे होंगे और किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इस ब्लॉग में कुम्भ राशि के लिए नीलम रिंग से प्राप्त होने वाले फायदे की चर्चा करेंगे।



कुम्भ राशि वालो के लिए नीलम रिंग के फायदे

* नीलम रिंग धारण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए समाप्त हो जाएंगी।

* नीलम रिंग धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी। मानसिक शांति प्राप्त होती है।

* नीलम रिंग धारण करने से धन आएगा। धन संचय होगा। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। वाणी अच्छी रहेगी।

* नीलम रिंग धारण करने से प्रॉपर्टी बनने के योग बनेंगे। सभी सुख साधन की वस्तुओ का सुख प्राप्त होगा।

* नीलम रिंग धारण करने से हायर एजुकेशन प्राप्त होगी। अच्छे मित्र बनेंगे। संतान सुख प्राप्त होगा। लव अफेयर में सफलता प्राप्त होगी।

* नीलम रिंग धारण करने से प्लानिंग सफल होगी। पेट और पाचन क्रिया अच्छी रहेगी। आलस समाप्त होगा।

* नीलम रिंग धारण करने से भाग्य में वृद्धि होगी। मेहनत के अनुसार भाग्य का साथ प्राप्त होगा। मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होंगे। लाइफ में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे।

* नीलम रिंग धारण करने से भाग्य उदय होगा। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। लम्बी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। पिता से लाभ होगा।

* नीलम रिंग धारण करने से करियर में तरक्की प्राप्त होगी। व्यापार और नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी। कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

* नीलम रिंग धारण करने से धन लाभ होगा। इनकम में वृद्धि होगी। जितनी मेहनत करेंगे उसके अनुसार धन लाभ प्राप्त होगा।

* नीलम रिंग धारण करने से गुप्त शत्रु समाप्त हो जाते है। कोई शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। नीलम रिंग धारण करने से वाद विवाद में जीत प्राप्त होती है।

* नीलम रिंग धारण करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में सुख शांति रहती है। परिवार के सदस्य तरक्की करते है।



नीलम रिंग धारण करने की विधि

* नीलम रिंग शुक्ल पक्ष के शनिवार की शाम को सूरज ढलने के बाद धारण करते है।

* नीलम रिंग धारण करने से पहले रिंग को कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण में एक कटोरी में 10 मिनट तक डालकर रखे और 10 मिनट बाद कटोरी से निलाकर रिंग को पुनः गंगाजल से धोकर शुद्ध कर ले।

* इसके बाद अपने घर के मंदिर में धुप दीप जलाकर शनि के मंत्र का 108 बार जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। इसके बाद अपने सीधे हाथ की मध्यम ऊँगली में नीलम रिंग धारण करे।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा  
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.