कुम्भ राशि धन प्राप्ति के उपाय

Date : 2023-04-19

कुम्भ राशि धन प्राप्ति के उपाय



* कुम्भ राशि वालो को धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक वीरवार व्रत करना चाहिए। वीरवार के दिन केले के पौधे के पूजन करे और 21 वीरवार पिली वस्तुओ का दान करे।

* कुम्भ राशि वालो को प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। इससे धन आगमन के रास्ते खुलेंगे।

* कुम्भ राशि वालो को ज्योतिषी की सलाह लेकर पुखराज रत्न धारण करना चाहिए। इससे कुम्भ राशि वालो की इनकम में वृद्धि होगी। धन आएगा और धन संचय भी होगा। लेकिन रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी से चेक करवा ले। तभी पुखराज रत्न धारण करे।

* धन प्राप्ति के लिए और धन में वृद्धि के लिए और धन संचय के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करे। इससे भी धन आएगा और धन संचय होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।

* प्रतिदिन सुबह लक्ष्मी जी की पूजा करे। ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:। यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है। इस मंत्र के जाप से सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।  

* प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रत्येक शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जरूर जलाए।

* प्रत्येक बुधवार गणेश भगवान की पूजा करे। ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करे। इससे सुख सम्पदा और धन में वृद्धि होती है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।

* धन प्राप्ति के लिए अपने घर में लक्ष्मी यात्रा स्थापित करे। लक्ष्मी यन्त्र अपने घर के पूजा स्थल में स्थापित करे और प्रतिदिन सुबह लक्ष्मी यात्रा के सम्मुख देसी घी का दीपक जलाए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है धन प्राप्ति के योग बनते है। व्यापार और नौकरी में तरक्की प्राप्त होती है।

* कुंडली में राहु केतु जैसे पाप ग्रह धन प्राप्ति में रूकावट डालते है और धन संचय में भी रूकावट डालते है इसलिए धन प्राप्ति के लिए राहु केतु की शांति को भी शांत करना आवश्यक होता है। राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।

* 21 शनिवार काले दिन चने सरसो के तेल में छोंककर गरीबो में बांटे। इससे भी धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे और धन आएगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

* 21 शनिवार चींटियों को काले तिल और आटा मिलाकर खिलाए। इससे भी धन प्राप्ति के नए अवसर प्राप्त होते है और धन आने लगता है व्यर्थ के खर्चे भी रुक जाते है और धन संचय होने लगता है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.