किसी को भूलकर भी ना बताए ये बातें

Date : 2024-01-02

किसी को भूलकर भी ना बताए ये बातें



मनुष्य के जीवन में कई ऐसी घटनाए और रहस्य होते है। जिन्हें हमें किसी को भी नहीं बताना चाहिए। क्योंकि इससे व्यक्ति और उसके परिवार का समाज में उपहास उड़द सकता है और समाज में छवि भी खराब हो सकती है और उसके कार्यो में भी बाधा आ सकती है इसलिए आज हम इस ब्लॉग में ऐसी बातो का उल्लेख करेंगे जिन्हे किसी को भी आपको भूलकर भी नहीं बताना चाहिए।


अपनी आय और आय के साधन

किसी भी व्यक्ति को अपनी आय और अपनी आय के साधन का जिक्र किसी से भी भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योकि ऐसा करने से आपका कोई दुश्मन आपको नुकसान पहुंचा सकता है या आपसे पैसे कोई मांग सकता है या आपके शत्रु बन सकते है। इसलिए अपनी आय के बारे में ज्यादा बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए।


अपनी फ्यूचर प्लानिंग

किसी भी व्यक्ति को अपनी फ्यूचर प्लानिंग दूसरो को नहीं बतानी चाहिए। क्योकि ऐसा करने से आपके फ्यूचर की प्लानिंग में कोई रूकावट डाल सकता है। आपको नजर लग सकती है आपका ध्यान अपनी प्लानिंग और अपने कर्म से हट सकता है। इसलिए अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी किसी को नहीं बतानी चाहिए।


अपने घर की समस्याए

किसी भी व्यक्ति को अपने घर की समस्याए या अपने घर की कमी के बारे में बाहर दूसरो को नहीं बताया चाहिए। क्योकि ऐसा करने से समाज में आपकी छवि खराब हो सकता है और आपके परिवार का मजाक बन सकता है।


अपने साथ हुए धोखे के बारे में

यदि किसी व्यक्ति से आपको धोखा मिला हो तो भी इस बात का जिक्र दूसरों से न करें। क्योंकि लोग आपको कमजोर दिमाग या उदार समझकर आपके साथ धोखा कर सकते हैं।


गुरु मंत्र ना बताए

अगर आपने अपने गुरु से कोई मंत्र लिया है तो इसे गुप्त ही रखना चाहिए। क्योंकि गुरु मंत्र तब ही सिद्ध होते हैं जब इन्हें दूसरों से छिपा कर रखा जाए। इसलिए गुरु मंत्र के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए।


दान के बारे में न बताए

हिन्दू शास्त्र में दान का विशेष महत्व बताया गया है। इसलिए जब भी आप कोई दान करे तो इसके बारे में किसी को न बताए क्योकि दान के बारे में बताने से पूरा पुण्य आपको नहीं मिल पाता है और यदि आप अपना दान गुप्त रूप से करते है तो दान का पुण्य मिलने के साथ साथ देवी देवताओ का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होता है।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.