Date : 2023-03-17
कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय
कालसर्प दोष क्या होता है ?ज्योतिष में अनेक प्रकार के दोषो का वर्णन है कुंडली में कई प्रकार के दोष होते है जिनमे से एक दोष है कालसर्प दोष। जिसका का नाम सुनकर लोग भयभीत हो जाते है और लोगो के मन में नकारात्मकता आ जाती है और लोग निराशावादी हो जाते है। जब कुंडली में सभी ग्रह राहु केतु के बीच होते है तब कुंडली में काल सर्प दोष का निर्माण होता है। कालसर्प दोष के नकारात्मक प्रभाव जीवन भर ही प्राप्त होते है इसलिए कालसर्प दोष की शांति के उपाय करने चाहिए।
कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव क्या होते है ?* कुंडली में कालसर्प दोष होने से करियर में मेहनत के अनुसार तरक्की प्राप्त नहीं होती है कार्य क्षेत्र में समस्या रहती है। कार्य क्षेत्र में स्थिरता प्राप्त होने में रूकावट आती है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से संतान प्राप्ति में देरी होती है। संतान उत्पत्ति में समस्या आती है। वंश वृद्धि में देरी होती है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से धन सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ता है। धन की कमी रहती है धन संचय नहीं होता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से शादी में देरी होती है। शादी के लिए अच्छे रिश्ते मिलने में रूकावट आती है। शादी के बाद भी मैरिड लाइफ में समस्या रहती है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से प्रॉपर्टी बनने में देरी होती है। प्रॉपर्टी से जुडी समस्या का सामना करना पड़ता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से धन लाभ में रूकावट आती है। अच्छी इनकम होने में रूकावट आती है अगर व्यापार करते है तो अच्छी मात्रृ में धन लाभ नहीं होता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से नशा करने के योग बनते है ऐसा व्यक्ति नशे की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से व्यक्ति गलत संगत में रहना पसंद करता है उसके गलत संगत के मित्र बनते है। जिसके कारण वह गलत मार्ग पर चलता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष होने से वाद विवाद और लड़ाई झगड़े के योग बनते है। ऐसा व्यक्ति किसी न किसी वाद विवाद में फस जाता है।
* कुंडली में कालसर्प दोष यदि छठे और बारवे स्थान से बनता है तो पुलिस केस या कोर्ट केस के योग बन जाते है और कर्ज होने के योग बन जाते है।
कालसर्प दोष का 1 रामबाण उपाय* कालसर्प दोष का एक ही रामबाण उपाय है और वो है त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र) में जाकर कालसर्प दोष की पूजा करवाए। यही इसका एक रामबाण उपाय है। इस पूजा को करवाकर काल सर्प दोष से मुक्ति प्राप्त होती है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा