स्वस्थ्य रहने के ज्योतिषी उपाय

Date : 2023-03-23

स्वस्थ्य रहने के ज्योतिषी उपाय



आज के आधुनिक समय में लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए अधिक उत्पन्न हो रही है इसका मुख्य कारण लोगो की बदलती हुई जीवन शैली है और खाने पीने के मामले में प्रत्येक व्यक्ति लापरवाह हो रहा है। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति सफलता के पीछे भाग रहा है जिसके कारण अपने खाने पीने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता है इसके अलावा वयस्क लोगो के अंदर कुछ बुरी आदते भी है जैसे ड्रिंक करना, स्मोकिंग करना। बच्चे बाहर का फ़ास्ट फ़ूड खाकर बीमार हो रहे है। अतः वयस्क लोग अपनी गलत आदतों की कारण बीमार हो रहे है और बच्चे भी बाहर का खाना और फ़ास्ट फ़ूड खाने के कारण बीमार हो जाते है लेकिन इन सबके अलावा अन्य कारण व्यक्ति की कुंडली में मौजूद होते है जिसके कारण लोगो को गलत चीज़े खाने की बुरी आदत हो जाती है ऐसा ग्रहो के कारण होता है इस ब्लॉग में आज हम कुंडली में मौजूद स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या की चर्चा करेंगे और स्वस्थ्य रहने के ज्योतिषी उपाय भी जानेंगे।


कुंडली में मौजूद स्वास्थ्य सम्बंधित दुर्योग

* कुंडली में छठा स्थान रोग का होता है अगर कुंडली में छठे स्थान के मालिक ग्रह शनि की दृष्टि से पीड़ित होते है तो कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या ऐसे व्यक्ति को लगी रहती है।

* कुंडली में जब रोग स्थान का मालिक लग्न के मालिक के साथ होता है तो भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब रहता है उसकी इम्युनिटी पावर कमजोर होती है जिसके कारण उसको कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या लगी रहती है।

* कुंडली में जब रोग स्थान का मालिक लग्न में बैठता है तो भी स्वास्थ्य कमजोर होता है ऐसे व्यक्ति को कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या लगी रहती है।

* कुंडली में जब रोग स्थान का मालिक भाग्य स्थान में होता है तब भी ऐसा व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब ही रहता है कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनी रहती है।

* जब कुंडली में रोग स्थान का मालिक ग्रह भाग्य के मालिक के साथ बैठता है तो भी ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब रहता है। स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या होती रहती है।


स्वस्थ्य रहने के ज्योतिषी उपाय

* स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी कुंडली के लग्न के मालिक ग्रह को मजबूत करे। उससे सम्बंधित रत्न धारण करे। अपने लग्न के मालिक ग्रह का रत्न धारण करे। अपनी कुंडली का ज्योतिषी से विश्लेषण करवा कर अपने लग्न के मालिक ग्रह का रत्न जरूर धारण करे। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

* स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी कुंडली के छठे स्थान के मालिक ग्रह का दान करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में छठे स्थान का मालिक अलग अलग होता है इसलिए ज्योतिषी से कुंडली का विश्लेषण करवाकर अपने छठे स्थान के मालिक ग्रह का दान करे।

* स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए। इससे ग्रहो के दुष्प्रभाव समाप्त होते है और स्वास्थ्य ठीक रहता है।

* प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

* प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए और प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

* घर में तुलसी का पौधा और सूर्य देव की तस्वीर लगाएं। घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं। इससे घर से बीमारी दूर रहती है।

* घर के बाहर कोई गड्डा ना रहने दे। उसे भरवा दे और घर के मुख्य द्वार पर गंदगी नहीं होनी चाहिए।

* घर में भगवान का चित्र ऐसे लगाएं कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे।

* प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए और प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध अवश्य चढ़ाए।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.