Date : 2022-06-19
ओपल शुक्र ग्रह का रत्न होता है कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए और शुक्र ग्रह के शुभ फल प्राप्त करने के लिए ओपल रत्न धारण किया जाता है। जिन कुंडलियों में शुक्र ग्रह योग कारक होते है उन कुंडली में ओपल धारण किया जाता है। वृष, तुला, मकर, कुम्भ, मिथुन, कन्या इन लग्न वाली कुंडली में ओपल रत्न धारण किया जाता है। अतः इन लग्नो के जातको को ओपल रत्न धारण करना चाहिए। ओपल रत्न धारण करने से इनका शुक्र मजबूत होगा और अपने शुभ फल प्रदान करेगा।
ओपल धारण करने के लाभ
- ओपल रत्न धारण करने से सुंदरता बढ़ती है।
- ओपल रत्न धारण करने से पुरुषो की पौरुष शक्ति बढ़ती है।
- ओपल रत्न धारण करने से मैरिड लाइफ अच्छी रहती है।
- ओपल रत्न धारण करने से शादी में आ रही रूकावट दूर हो जाएगी और शादी जल्दी हो जाती है।
- ओपल रत्न धारण करने से फिल्म, मीडिया में काम करने के योग बनते है।
- ओपल रत्न धारण करने से लाइफ में सुख साधन की वस्तुओ में वृद्धि होती है।
- ओपल रत्न धारण करने से सभी सुख साधन प्राप्त होने के योग बनते है।
- ओपल रत्न धारण करने से लाइफ में सुख समृद्धि आती है।
- ओपल रत्न धारण करने से स्त्रियों को पीरियड से जुडी समस्या में लाभ प्राप्त होगा।
- ओपल रत्न धारण करने से स्त्रियों को यूटेरस से जुडी समस्या में भी लाभ प्राप्त होता है।
- ओपल रत्न धारण करने से शुगर की समस्या में लाभ प्राप्त होता है। शुगर कण्ट्रोल में रहता है लेकिन अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर ही ओपल रत्न धारण करे।
- ओपल रत्न धारण करने से यूरिन से जुडी समस्या में भी लाभ प्राप्त होता है लेकिन अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर ही ओपल रत्न धारण करे।
- ओपल रत्न यौन शक्ति को विकसित करता है क्योंकि यह शुक्र ग्रह का रत्न होता है है और शुक्र वीर्य का कारक है। यह शारीरिक तंदरुस्ती भी प्रदान करता है।
- ओपल रत्न आपके शरीर के हार्मोनल संतुलन को बनाएं रखने में मदद करता है।
कोण से रंग का ओपल रत्न धारण करे ?
सबसे अच्छा ओपल रत्न दूधिया रंग का होता है इसलिए जिन लोगो की कुंडली में शुक्र ग्रह योग कारक है कैसे वृष, तुला, मकर, कुम्भ, मिथुन, कन्या लग्न वालो का शुक्र योग कारक ग्रह होते है इन लग्न वाले जातको को दूधिया रंग का ओपल रत्न धारण चाहिए। दूधिया रंग का ओपल रत्न सबसे अच्छे फल प्रदान करता है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.