Date : 2022-10-10
- मेष लग्न में यदि प्रथम भाव में ही शुक्र मंगल की युति होती है तो ऐसे जातक को शुगर और यूरिन से सम्बंधित समस्या होने की सम्भावना बनती है।
- ऐसा जातक फैशनेबल होता है उसको फैशन और सुख साधन की वस्तुओ पर धन खर्च करना पसंद होता है।
- ऐसे जातक को गीत संगीत और ट्रेवल का शोक होता है ऐसे जातक किसी न किसी कला में निपुण होते है। ऐसे जातक विपरीत जेंडर के प्रति ज्यादा आकर्षित होते है।
- मेष लग्न की कुंडली में प्रथम भाव में मंगल होने के कारण ऐसे जातक मांगलिक भी होते है इसलिए ऐसे जातक को सिर्फ मांगलिक से ही शादी करनी चाहिए।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में शुक्र मंगल होने के कारण लव अफेयर के योग भी बनते है। ऐसा जातक रोमेंटिक नेचर का भी होता है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल होते है तो ऐसे जातक की मैरिड लाइफ में समस्या रहती है पति पत्नी के बीच मतभेद और झगड़े की स्थिति रहती है। लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा नहीं होता है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल की युति होती है तो ऐसे जातक को गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है इसलिए ये स्थिति अच्छी नहीं है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल की युति होती है तो धन आने के योग बनते है लेकिन ऐसे जातक के खर्चे भी अधिक होते है व्यर्थ में धन हानि के योग बनते है अचानक बड़ी मात्रा में धन हानि होने की सम्भावना रहती है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल की युति किसी महिला की कुंडली में होती है तो ऐसी महिलाओ को पीरियड से जुडी समस्या रहती है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल की युति होती है तो ऐसा जातक गुस्से वाले स्वभाव का होता है उसको छोटी छोटी बातो पर क्रोध आता है।
- मेष लग्न की कुंडली के प्रथम भाव में यदि शुक्र मंगल की युति होती है तो ऐसे जातक के लाइफ पार्टनर का स्वभाव भी अच्छा नहीं होता है ऐसे जातक के लाइफ पार्टनर का स्वभाव भी गुस्से वाला ही होता है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.